Live
Search
Live

Delhi Weather Today Live: कड़ाके की ठंड के चलते कश्मीर से दिल्ली तक कंपकंपी, उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कोहरे का भी अलर्ट

🕒 Published: Jan 07, 2026 | 06:36 AM IST
🕒 Updated: Jan 07, 2026 | 05:53 PM IST

Delhi Weather Today Live: कड़ाके की ठंड के बीच पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर और घने कोहरे ने दिल्ली से लेकर कश्मीर तक के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी, मध्य, पूर्वी तथा उत्तर-पूर्वी भारत के हिस्सों में आने वाले सुबह के दौरान घने कोहरे की संभावना बनी हुई है. ऐसे मौसम आगामी 5 से 7 दिनों बना रहेगा. वहीं, IMD की ओर से उत्तर भारत के 11 शहरों में भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है, इनमें ज्यादातर शहर उत्तर प्रदेश के हैं. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर, प्रयागराज, अयोध्या,  रायबरेली, बिजनौर, आगरा, टुंडला और मुजफ्फरनगर में शीतहर के साथ कोहरा परेशान करेगी.  फिलहाल देश की राजदानी दिल्ली में भी सुबह के समय शीतलहर मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं. यह सिलसिला वीकेंड तक जारी रहेगी. मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की बात करें तो बुधवार (7 जनवरी, 2026) को राजधानी दिल्ली के अलावा इससे सटे  हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, ओडिशा, पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर लोगों को परेशान करेगी. इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश, झारखंड , पश्चिम बंगाल, सिक्किम और छत्तीसगढ़ में शीतलहर पड़ने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो अगर बात करें दिल्ली-एनसीआर के मौसम की तो यहां कोहरे से तो राहत मिली है, ठंड और गलन बरकरार है. बुधवार सुबह भी ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ है. कहीं-कहीं कोहरा भी देखने को मिला, लेकिन विजिबिलिटी ज्यादा कम नहिं है, ऐसे में वाहन चालकों को कम दिक्कत हुई. बुधवार

Delhi Weather Today Live: कड़ाके की ठंड के चलते कश्मीर से दिल्ली तक कंपकंपी, उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कोहरे का भी अलर्ट

Live Updates

  • 17:52 (IST) 07 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: अगले 7 दिन तक राहत के आसार नहीं, पहाड़ से मैदान तक कांपेंगे लोग

    Delhi Weather Today Live:  उत्तर भारत के साथ साथ अब मध्य और पूर्वी भारत भी शीतलहर की चपेट में है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों के दौरान शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. अगले 5-7 दिनों तक उत्तर पश्चिम, मध्य और भारत भारत में सुबह के समय बेहद घना कोहर छाए रहने के पूरे आसार हैं. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भीषण ठंड पड़ती रहेगी.

  • 15:30 (IST) 07 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर शून्य से नीचे गया पार

    Delhi Weather Today Live: हिमाचल प्रदेश कुछ जगहों पर तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. इसके चलते हिमाचल प्रदेश में शीतलहर से कोई राहत की उम्मीद नहीं है. बुधवार को कई स्थानों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब बना रहा जबकि ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इससे लोगों को ठंड का भीषण सामना करना पड़ रहा है.

  • 13:24 (IST) 07 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: बिहार में कोहरे, ठंड के साथ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

    Delhi Weather Today Live:  बिहार में भीषण ठंड पड़ रही है. बुधवार (7 जनवरी, 2026) को बिहार के कई जिलों में कोहरे के चलते लोगों को दिक्कत पेश आई. खासतौर से वाहन चालकों को. IMD के अलर्ट के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना के अलावा नवादा, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, सिवान, गया और जहानाबाद में बुधवार सुबह के समय तापमान गिरकर 5 डिग्री के आसपास तक चला गया. सीमांचल के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया में शीतलहर के साथ 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल रही है.

  • 11:24 (IST) 07 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: कई राज्यों में वीकेंड तक बढ़ेगी ठंड, 2-3 डिग्री तक गिरेगा पारा

    Delhi Weather Today Live: आने वाले दिनों में यानी वीकेंड पर उत्तर भारत में ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे शीतलहर की स्थिति बन सकती है.

  • 09:47 (IST) 07 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, दिल्ली आ रहीं 80 से अधिक रेलगाड़ियां चल रहीं देरी से

    Delhi Weather Today Live:  उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रभाव ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है. भारतीय रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, कोहरे के चलते दिल्ली आ रहीं 82 ट्रेनें (53 सुपरफास्ट और 29 मेल ) देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों का परिचालन 30 मिनट से लेकर 7 घंटे की देरी से हो रहा है. देरी से चल रही ट्रेनों में राजधानी, दुरंतो और वंदे मातरम् भी शामिल हैं.

 

Home > Live Blog > Delhi Weather Today Live: कड़ाके की ठंड के चलते कश्मीर से दिल्ली तक कंपकंपी, उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कोहरे का भी अलर्ट

Archives

More News