Delhi Weather Live Updates: पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में जारी बर्फबारी ने पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल दिया है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्य शीतलहर के चलते भीषण ठंड की चपेट में हैं. देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के शहरों की बात करें तो यहां पर ठंड से लोगों का बुरा हाल है. गुरुवार सुबह स्कूल के घरों से निकले छात्रों और दफ्तरों और अन्य काम के लिए घरों से निकले लोग कांपते नजर आए.
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में गुरुवार से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार (18 दिसंबर, 2025) को एनसीआर के शहरों में भी न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, 19 से 20 दिसंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर के मौसम में कोई खास बदलाव आने के आसार नहीं हैं. एक ओर जहां सुबह और रात को कोहरा परेशान करेगा तो ठंड भी दिक्कत बढ़ाएगी. IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 21 और 22 दिसंबर को सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.