15:00 (IST) 21 Jan 2026
UP Weather Today Live 21 Jan 2026: मौसम विभाग ने 23 जनवरी के लिए UP के प्रमुख जिलों में बारिश की संभावना जताई है
UP Weather Today Live 21 Jan 2026: सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, हरदोई, आगरा, कन्नौज, एटा, औरैया, उन्नाव, कानपुर देहात, जालौन, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, बस्ती, अयोध्या, रायबरेली, सुल्तानपुर, अमेठी और बहराइच.
13:30 (IST) 21 Jan 2026
Sonipat Weather Today Live 21 Jan 2026: सोनीपत में सबसे कम तापमान
Sonipat Weather Today Live 21 Jan 2026: बीते 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस सोनीपत में दर्ज किया गया है. जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री भिवानी में रिकॉर्ड किया गया. 22-24 जनवरी की समय अवधि के दौरान हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. जबकि 25 जनवरी से ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है.
13:10 (IST) 21 Jan 2026
Haryana Weather Today Live 21 Jan 2026: हरियाणा का मौसम
Haryana Weather Today Live 21 Jan 2026: हरियाणा में कल से मौसम का मिजाज बदल जाएगा. मौसम विभाग ने राज्य में 25 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील रहने का पूर्वानुमान लगाया है. लगातार 3 पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से कहीं पर कोहरा और कहीं पर बादल छाए रहने के आसार हैं, साथ ही कहीं पर बूंदाबांदी तो कही पर बारिश भी देखने को मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, रात का तापमान सामान्य जबकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
12:54 (IST) 21 Jan 2026
Delhi Weather Today Live 21 Jan 2026: दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी
Delhi Weather Today Live 21 Jan 2026: दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल मध्यम कोहरे के साथ प्रदूषण मौजूद रहेगा और हवा बेहद खराब श्रेणी में रहेगी. सीपीसीबी के मुताबिक, रोहिणी में एक्यूआई 387, जहांगीरपुरी में 391, आरके पुरम में 375, पंजाबी बाग में 370, पटपड़गंज में 365 और आईटीओ में 366 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एक्यूआई 423 तक पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है. नोएडा में एक्यूआई 352 दर्ज किया गया है. अगले 2 दिन में बारिश और तेज हवाओं के चलते प्रदूषण के स्तर में गिरावट आएगी, लेकिन इसके बाद 2 से 3 दिनों तक कड़ाके की ठंड भी लोगों को परेशान कर सकती है.
12:27 (IST) 21 Jan 2026
Madhya Pradesh Weather Today Live 21 Jan 2026: मध्य प्रदेश में आज मौसम कैसा रहेगा
Madhya Pradesh Weather Today Live 21 Jan 2026: मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में जहां ठंड से राहत मिल रही है तो वहीं कुछ इलाकों में आज फिर से शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. शहडोल, खजुराहो, सतना, रीवा और छतरपुर में सुबह के समय न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं, रात के समय घने कोहरे से परेशानी बढ़ सकती है. भोपाल में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
12:09 (IST) 21 Jan 2026
Prayagraj Weather Today Live 21 Jan 2026: कैसा है प्रयगाराज का मौसम?
Prayagraj Today Weather Live 21 Jan 2026: यूपी के प्रयाराज जिले में इन दिनों संगम क्षेत्र में माघ मेला का आयोजन हो रहा है. आज बुधवार के दिन वहां का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है. हालांकि रात में तापमान 10-15 के बीच रहने की संभावना है. अभी हल्की हवाओं के साथ मौसम हल्का ठंडा बना हुआ है.
11:54 (IST) 21 Jan 2026
Rajasthan Weather Today Live 21 Jan 2026: राजस्थान में आज मौसम कैसा रहेगा
Rajasthan Weather Today Live 21 Jan 2026: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 22 से 24 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिससे कुछ जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, एक और पश्चिमी विक्षोभ 26 से 28 जनवरी के दौरान सक्रिय होगा . 22 जनवरी को जोधपुर,शेखावाटी क्षेत्र और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 23 जनवरी को भी बीकानेर संभाग, जयपुर, भरतपुर संभाग और अजमेर के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
11:34 (IST) 21 Jan 2026
Jammu and Kashmir Weather Today Live 21 Jan 2026: गुलमर्ग में टूरिस्ट स्लेज राइड का लुत्फ उठा रहे हैं
Jammu and Kashmir Weather Today Live 21 Jan 2026: गुलमर्ग में टूरिस्ट स्लेज राइड का लुत्फ उठा रहे हैं.
11:25 (IST) 21 Jan 2026
Jammu and Kashmir Weather Today Live 21 Jan 2026: जम्मू-कश्मीर में आज मौसम कैसा रहेगा
Jammu and Kashmir Weather Today Live 21 Jan 2026: मौसम कार्यालय के मुताबिक 22 से 24 जनवरी और 26 से 28 जनवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू कश्मीर पर दिखेगा. जिससे कुछ इलाकों में भारी बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. सोनमर्ग घाटी का गांदरबल जिला कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं, श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
11:04 (IST) 21 Jan 2026
Himachal Weather Today Live 21 Jan 2026: हिमाचल में आज मौसम कैसा रहेगा
Himachal Weather Today Live 21 Jan 2026: मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 23 जनवरी को भारी बारिश की चेतावनी दारी की गई है. बारिश का सिलसिला लगातार 72 घंटे तक चलेगा. लोगों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है. धर्मशाला, मनाली, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कुफरी और राजधानी शिमला में तापमान में गिर. मनाली में आज अधिकतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान -16 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
10:40 (IST) 21 Jan 2026
Delhi Weather Today Live 21 Jan 2026: AIIMS के इलाके में AQI 300 के पार
Delhi Weather Today Live 21 Jan 2026: राष्ट्रीय राजधानी पर धुंध की चादर छाई हुई है. वीडियो AIIMS अस्पताल से है. CPCB के मुताबिक, इलाके में AQI '312' रिकॉर्ड किया गया, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है.
10:28 (IST) 21 Jan 2026
Delhi Weather Today Live 21 Jan 2026: स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी कम
Delhi Weather Today Live 21 Jan 2026: दिल्ली में स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी कम हुई. वीडियो ITO इलाके से है.दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 372 'बहुत खराब' कैटेगरी में है.
10:16 (IST) 21 Jan 2026
India Weather Today Live 21 Jan 2026: आपके शहर में आज कितना रहेगा तापमान
| शहर |
अधिकतम तापमान (21 जनवरी) |
न्यूनतम तापमान (21 जनवरी) |
| दिल्ली |
22°C |
08°C |
| मुंबई |
28°C |
23°C |
| कोलकाता |
27°C |
17°C |
| चेन्नई |
28°C |
23°C |
| लखनऊ |
21°C |
11°C |
| पटना |
20°C |
11°C |
| रांची |
23°C |
09°C |
| जयपुर |
24°C |
13°C |
| भोपाल |
24°C |
13°C |
| नैनीताल |
18°C |
06°C |
| शिमला |
17°C |
04°C |
09:55 (IST) 21 Jan 2026
Uttarakhand Weather Today Live 21 Jan 2026: उत्तराखंड में आज मौसम कैसा रहेगा
Uttarakhand Weather Today Live 21 Jan 2026: आएमडी ने उत्तराखंड में 23 से लेकर 25 जनवरी तक भारी बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की कमी आएगी. वहीं, आज यानी 21 जनवरी की बात करें तो सुबह के समय तेज हवा और शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. नैनीताल, चमोली,पिथौरागढ़ उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाके में हिमपात की संभावना जताई गई है.
09:37 (IST) 21 Jan 2026
Bihar Weather Today Live 21 Jan 2026: बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
Bihar Weather Today Live 21 Jan 2026: बिहार में अगले 24 घंटे के भीतर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इस तेज हवा के कारण गया, जहानाबाद, सारण, सिवान, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज और खगड़िया में एक बार फिर से शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा. कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है. पटना में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
09:16 (IST) 21 Jan 2026
Delhi Weather Today Live 21 Jan 2026: दिल्ली में गंभीर स्तर पर प्रदूषण
Delhi Weather Today Live 21 Jan 2026: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. इस सीजन में प्रदूषण के स्तर में लगातर बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले तीन दिनों से राजधानी में गंभीर स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है। हालांकि आज एयर क्वालिटी में मामूली सुधार देखने को मिल रहा है, लेकिन एक्यूआई अभी भी 300 के पार बना हुआ है। बुधवार सुबह 5 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 345 पर दर्ज किया गया. यह बेहद खराब कैटेगरी में आता है. इसके अलावा कई इलाकों में एक्यूआई 400 के करीब दर्ज किया गया.
09:01 (IST) 21 Jan 2026
UP Weather Today Live 21 Jan 2026: यूपी में आज मौसम कैसा रहेगा
UP Weather Today Live 21 Jan 2026: मौसम विभाग के मुताबिक यूपी वालों को भी अगले 24 घंटे में सावधान रहने की जरूरत है. 10 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी चेतावनी दी गई है. इसके अलावा आज अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, आगरा, मथुरा, टुंडला, अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर में रात के 10 बजे से सुबह के 9 बजे तक घने कोहरे छाए रहेंगे.
08:40 (IST) 21 Jan 2026
Delhi Weather Today Live 21 Jan 2026: दिल्ली में आज मौसम कैसा रहेगा
Delhi Weather Today Live 21 Jan 2026: दिल्ली में 48 घंटे बाद मौसम का मिजाज बदलने वाला है. दरअसल, आईएमडी के मुताबिक अगले 48 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश दस्तक दे सकती है. लोगों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है. वहीं, दिल्ली में ग्रैप-4 हटने के बाद कई तरह के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
08:29 (IST) 21 Jan 2026
India Weather Today Live 21 Jan 2026: 90 से ज्यादा ट्रेनें लेट
India Weather Today Live 21 Jan 2026: कोहरे की वजह से 90 से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से चल रही है. 30 मिनट्स से लेकर करीब 7 घंटे तक ट्रेनें लेट हैं. सबसे ज्यादा NCR और NR जोन के रेल रूट पर चलने वाली रेलगाड़ियों की सेवाओं पर असर देखने को मिल रहा है.
08:05 (IST) 21 Jan 2026
India Weather Today Live 21 Jan 2026: देश के 10 राज्यों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी
India Weather Today Live 21 Jan 2026: आएमडी के अनुसार 22 से 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान और 24 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली कड़कने और तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटा की गति) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 21 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश तो 22-26 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है. लोगों को बेहद सतर्क रहने की सलाह दी गई है.