Aaj Ka Mausam 22 Jan 2026: दिल्ली से कश्मीर तक भीषण सर्दी का अलर्ट,बर्फबारी की चेतावनी; कई ट्रेनें लेट
Aaj Ka Mausam 25 Jan 2026
Aaj Ka Mausam 22 Jan 2026: मौसम में आज (22 जनवरी) बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि एक पश्चिमी विक्षोभ भारत के उत्तरी इलाकों पर असर डालना शुरू कर रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 22 जनवरी को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में काफी बड़े इलाके में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. जैसे ही यह सिस्टम पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की ओर बढ़ेगा इसे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से बढ़ती नमी का सपोर्ट मिलेगा. पहले हाफ में उत्तर भारत में पंजाब और आस-पास के कुछ इलाकों में कोहरा हो सकता है. कश्मीर और उत्तराखंड के बीच हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है.
Uttarakhand Weather Today Live 22 Jan 2026: आज से मौसम भयानक रूप दिखा सकता है. आईएमडी ने कल उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश और पहाड़ों में 23 सौ मीटर ऊंचाई तक भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के शेष जिलों में भी कल भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक 24,25 और 26 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरगढ़ जिले में बारिश के आसार हैं. साथ ही इन तीन दिनों में 28 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. आईएमडी ने 27 और 28 जनवरी को फिर से समूचे राज्य में बारिश व 2500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का अलर्ट जारी किया है.
Jharkhand Weather Today Live 22 Jan 2026: पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. इन क्षेत्रों में विजिबिलिटी कम होने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया और भागलपुर में भी देर शाम और सुबह हल्का से मध्यम कोहरा देखे जाने का अनुमान है.
दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, सारण, सीवान और गोपालगंज में मौसम में बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. यहां दिन में धूप और रात में ठंड का असर बना रहेगा. पटना सहित नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और मुंगेर में भी मौसम साफ रहने की संभावना है. यहां सुबह के समय हल्की धुंध हो सकती है.
| शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
| रांची | 25/9 | 194 |
| जमशेदपुर | 29/11 | 242 |
| धनबाद | 26/10 | 187 |
| बोकारो | 27/ 10 | 190 |
Rajasthan Weather Today Live 22 Jan 2026: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा, जबकि कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया. मौसम विभागके अनुसार, सीकर जिले का फतेहपुर राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं नागौर में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री, करौली में 5.8 डिग्री, पाली में 5.9 डिग्री और लूणकरनसर में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
India Weather Today Live 22 Jan 2026: मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण विकसित होगा. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.
सबसे पहले कश्मीर घाटी में बर्फबारी शुरू होगी, जो धीरे-धीरे हिमाचल प्रदेश तक फैल जाएगी. उत्तराखंड में बारिश और गरज-चमक देखने को मिलेगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण भूस्खलन की आशंका भी है, जिससे सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित हो सकते हैं.
Delhi Weather Today Live 22 Jan 2026: दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट जारी है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 के ऊपर बना हुआ है.
Haryana Weather Today Live 22 Jan 2026: हरियाणा में भी बुधवार को तेज ठंड और शीतलहर का आलम बना रहा. इस दौरान हिसार प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सिरसा में यह 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा, अंबाला में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री, गुरुग्राम में 5.9 डिग्री और करनाल में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
UP Weather Today Live 22 Jan 2026: आगरा शहर में शीतलहर जारी है और घना कोहरा छाया हुआ है। वीडियो ताज व्यू पॉइंट से है।
Bihar Weather Today Live 22 Jan 2026: बिहार में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार धूप निकलने के कारण ठंड से लोगों को राहत मिल रही है. हालांकि शाम के समय में ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार धूप के कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना है.
Delhi Weather Today Live 22 Jan 2026: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में स्मॉग की परत छाई हुई है. वीडियो AIIMS से है. CPCB के मुताबिक, इलाके में AQI '359' दर्ज़ किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.
Delhi Weather Today Live 22 Jan 2026: दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. दिन में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की धूप भी निकल सकती है. सुबह के समय कोहरे और स्मॉग की परत भी छाई रही. मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया है.
India Weather Today Live 22 Jan 2026: हजारों प्रवासी रोज़ी स्टार्लिंग पक्षी तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में पहुंच रहे हैं। पेरुंगुलम और थमीराबारानी नदी क्षेत्रों के आसपास इन्हें बड़ी संख्या में देखा जा सकता है।
j&k Weather Today Live 22 Jan 2026: कश्मीर घाटी में लंबे समय से जारी शुष्क मौसम अब खत्म हो सकता है. मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में बारिश और व्यापक बर्फबारी की संभावना जताई है. श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है.
Rajasthan Weather Today Live 22 Jan 2026: राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदलने के संकेत हैं. मौसम विभाग के अनुसार 22 से 24 जनवरी के बीच जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा 26 से 28 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ के असर से ठंड और बढ़ने की संभावना जताई गई है.
Delhi Weather Today Live 22 Jan 2026: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में स्मॉग छाया हुआ है. वीडियो इंडिया गेट और कर्तव्य पथ से है. CPCB के मुताबिक इलाके में AQI '281' दर्ज़ किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है.
Delhi Weather Today Live 22 Jan 2026: दिल्ली NCR के कुछ हिस्सों में स्मॉग की घनी चादर छाई हुई है. वीडियो पांडव नगर में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के पास के इलाके की हैं. CPCB के मुताबिक, इलाके में AQI 377 है, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में है.
Uttarakhand Weather Today Live 22 Jan 2026: उत्तराखंड के मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है. ऊंची चोटियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. प्रदेश में आज (22 जनवरी) पहाड़ों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है. अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा.
UP Weather Today Live 22 Jan 2026: उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी समेत उसके आसपास के जिलों में कोहरा रहने की संभावना नहीं है. तापमान में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है. हालांकि, प्रदेश में मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने 22 से 27 जनवरी तक बारिश और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही यूपी के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी जताई है. मौसम विभाग ने गुरुवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार जताए हैं. पूर्वी और मध्य यूपी में बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ सकता है. 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
India Weather Today Live 22 Jan 2026: आज 80 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही है. तकरीबन 30 मिनट्स से लेकर 4 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही है, वहीं, 2 रेलगाड़ियां 8 घंटे से ज्यादा लेटलतीफ़ है जिनके रूट में बदलाव किया गया है.
India Weather Today Live 22 Jan 2026: देश की राजधानी दिल्ली में तापमान बढ़ने की संभावना है. IMD ने अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है. दोपहर के बाद हवा बदलेगी और हवा थोड़ी ऊंचाई पर लगभग 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की मध्यम गति से चलेगी. जबकि पहाड़ों में बर्फबारी की आशंका है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में सुबह आने-जाने वालों के लिए घना कोहरा चिंता का विषय बना रहेगा.
India Weather Today Live 22 Jan 2026: IMD के मुताबिक जम्मू और कश्मीर, और लद्दाख में गरज-चमक, बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. आज पहाड़ियों पर कुछ गतिविधि हो सकती है, लेकिन हफ्ते के आखिर तक मैदानी इलाकों में ऐसी किसी गतिविधि की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, 22 जनवरी की रात से बादल बढ़ेंगे, लेकिन मैदानी इलाकों में सबसे ज्यादा एक्टिविटी अगले दिन होगी. अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा, जिससे हाल की ठंड की लहर से कुछ राहत मिलेगी.
GG W vs DC W WPL 2026: गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 ओवर के…
Republic Day Parade 2026 Highlights: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र…
India vs New Zealand 3rd T20I: 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय…
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानों में बारिश, अगले 48 घंटे में कुदरत का दिखेगा…
WPL 2026 RCB W vs DC W: आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 109…
IND vs NZ U19 World Cup Highlights: भारत ने इस मैच को 7 विकेट से…