Parliament Winter Session Live Updates: संसद (लोकसभा और राज्यसभा) का शीतकालीन सत्र जारी है. इसमें दो दिन (18 और 19 दिसंबर, 2025) शेष है. संसद के शीतकालीन सत्र के 14वें दिन भी अहम बिलों पर चर्चा होने की उम्मीद है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार (18 दिसंबर, 2025) को दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूंह और सोनीपत) में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर चर्चा हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) बेहद खराब है. गुरुवार को भी राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में जहरीली धुंध की मोटी परत छाई हुई है. ग्रेप-4 (GRAP Stage-IV) की सख्त पाबंदियां लागू होने के बाद भी वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. बुधवार को भी दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था. राजधानी दिल्ली का औसत AQI 427 रिकॉर्ड किया गया था, हालांकि 24 घंटे में AQI में कुछ गिरावट आई है, लेकिन हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं.
वहीं, संसद में बुधवार को देर रात तक ‘विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी (VB-जी राम जी) बिल, 2025 पर चर्चा हुई. ‘VB-जी राम जी’ बिल पर शाम 6 बजे से देर रात एक विशेष सत्र के तहत चर्चा हुई, जिसमें कई सदस्यों ने अपनी राय रखी. इस बिल की बारीकियों पर चर्चा की गई. इस बीच कांग्रेस ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 19 दिसंबर तक सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है. कांग्रेस पार्टी ने साफ़ किया है कि मतदान के दौरान अनुपस्थित रहने पर दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है.