PM Narendra Modi In Kurukshetra Today, Guru Teg Bahadur Anniversary: गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी समागम व गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र पहुंचे हैं. .यह प्रधानमंत्री का धर्मनगरी में छठी दौरा हैं. और उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं. इसके साथ ही पीएम नें गुरु जी की स्मृति में सिक्का व डाक टिकट जारी किया और पीएम ने पवित्र ब्रह्मसरोवर की सांध्यकालीन महाआरती में भी हिस्सा लिया.
PM Modi Kurukshetra Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्म सरोवर में दर्शन और पूजा की.
#WATCH कुरुक्षेत्र, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्म सरोवर में दर्शन और पूजा की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
(सोर्स: DD न्यूज़) pic.twitter.com/DtX6H5Aitx
PM Modi Kurukshetra Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं हमारे समाज के युवाओं से जुड़े एक मुद्दे पर भी बात करना चाहता हूं, एक ऐसा मुद्दा जिस पर गुरु साहिब ने भी चिंता जताई थी. यह मुद्दा है नशा, ड्रग्स का मुद्दा. ड्रग्स की लत ने हमारे कई युवाओं के सपनों को बुरी तरह से प्रभावित किया है. सरकार इस समस्या को खत्म करने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन यह समाज और परिवारों पर बोझ भी है. ऐसे समय में, गुरु तेग बहादुर की शिक्षाएं हमारे लिए प्रेरणा और समाधान दोनों हैं...
#WATCH | Kurukshetra, Haryana | Speaking at the 350th Shaheedi Diwas of Sri Guru Tegh Bahadur Ji, Prime Minister Narendra Modi says, "... I also want to discuss an issue concerning the youth of our society, an issue that Guru Sahib also expressed concern about. This issue is… pic.twitter.com/CUJUQD4vTi
— ANI (@ANI) November 25, 2025
PM Modi Kurukshetra Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम दुनिया से भाईचारे की बात करते हैं और अपने बॉर्डर की भी रक्षा करते हैं. हम शांति चाहते हैं, लेकिन हम अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करते. ऑपरेशन सिंदूर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. पूरी दुनिया ने देखा है कि नया भारत न डरता है, न झुकता है, न आतंकवाद के आगे झुकता है. आज का भारत हिम्मत और साफगोई के साथ, पूरी ताकत से आगे बढ़ रहा है.
#WATCH | Kurukshetra, Haryana | Speaking at the 350th Shaheedi Diwas of Sri Guru Tegh Bahadur Ji, Prime Minister Narendra Modi says, "We talk to the world about brotherhood and also protect our own borders. We want peace, but we don't compromise on our own security. Operation… pic.twitter.com/my8bz5whV5
— ANI (@ANI) November 25, 2025
PM Modi Kurukshetra Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि मुगलों ने वीर साहबजादों के साथ भी क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थीं. वीर साहबजादों ने दीवार में चुनवाना स्वीकार किया, लेकिन अपना कर्तव्य और धर्म नहीं छोड़ा... हमने सिख परंपरा की शिक्षाओं और पाठों को राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में शामिल किया है, ताकि सेवा, साहस और सच्चाई के आदर्श हमारी नई पीढ़ी की सोच का आधार बनें...
#WATCH | Kurukshetra, Haryana | Prime Minister Narendra Modi says, "We all know how the Mughals crossed all limits of cruelty even with the veer sahabzaade. Veer Sahabzaade accepted being imprisoned in the wall, but did not abandon their duty and dharma... We have included the… pic.twitter.com/yE36lQ927H
— ANI (@ANI) November 25, 2025
PM Modi Kurukshetra Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... कुरुक्षेत्र की इसी धरती पर खड़े होकर भगवान श्री कृष्ण ने सत्य और न्याय की रक्षा को सबसे बड़ा धर्म बताया था... कुरुक्षेत्र की यह पवित्र भूमि सिख परंपरा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। सिख परंपरा के लगभग सभी गुरू अपनी पावन यात्रा के दौरान यहां आए थे..."
#WATCH कुरुक्षेत्र, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... कुरुक्षेत्र की इसी धरती पर खड़े होकर भगवान श्री कृष्ण ने सत्य और न्याय की रक्षा को सबसे बड़ा धर्म बताया था... कुरुक्षेत्र की यह पवित्र भूमि सिख परंपरा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। सिख परंपरा के लगभग सभी गुरू अपनी… pic.twitter.com/tERDKyvIWX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025