Somnath Swabhiman Parv Live: सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी करेंगे पूजा अर्चना, शौर्य यात्रा में होंगे शामिल
Somnath Mandir Live update
Somnath Swabhiman Parv Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. रविवार को पीएम ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस कड़ी में पीएम ने रविवार को ‘शौर्य यात्रा’ का नेतृत्व किया. यह गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक औपचारिक शोभा यात्रा है. रविवार को पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन पर खड़े होकर एक किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसके बाद, मोदी सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत आयोजित इस यात्रा में 108 घोड़ों की झांकी निकाली गई जो वीरता और बलिदान का प्रतीक है. प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए यात्रा मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग और श्रद्धालु जमा हुए थे.
इससे पहले शनिवार को वह सोमनाथ पहुंचे थे. जहां उन्होंने देर शाम सोमनाथ मंदिर में ‘ॐकार मंत्र’ के जाप में भाग लिया था. यह शौर्य यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में शुरू हुई. इसमें 108 घुड़सवार शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में अनेक मंच बनाए गए थे, जहां देश के विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक कलाकारों ने नृत्य किया.
IND vs NZ 1st ODI Live Score: न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने 301…
Delhi Weather Today Live: आज कौसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
Mumbai Indians Women vs Delhi capitals Women WPL 2026: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की…
UPW W vs GG W Live Score: यूपी की 'वॉरियर्स' से भिड़ेगी गुजरात जायंट्स की…
Delhi Weather Today Live: 11 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट तो 4 में होगी झमाझम बारिश;…
WPL 2026 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को…