4 reasons Behind the Divorce of Dhanush and Aishwarya 4 कारण जिस के कारण बढ़ी धनुष और ऐश्वर्या में दूरियां
इंडिया न्यूज
Dhanush Aishwarya Divorce: आखिरकार साउथ फिल्म इंडस्ट्री का पावर कपल धनुष (Dhanush News) और ऐश्वर्या (Aishwarya News) में तलाक (Dhanush Divorce) हो ही गया। इस पायदान तक पहुंचने में उन्हें 18 बरस लगे। अब सभी यही सोच रहे हैं कि आखिर इन 18 वर्षों में धनुष और ऐश्वर्या के बीच ऐसा क्या हुआ जो बात तलाक (Aishwarya Divorce Dhanush) तक पहुंच गई।
तलाक के क्या हैं कारण? Rajinikanth Daughter Aishwarya Divorce
पहला कारण Aishwarya Dhanush Divorce
बताते हैं कि धनुष खुद को काम में व्यस्त ज्यादा रखते हैं। उनके लिए काम पहले आता है और बाकी चीजें बाद में। हो सकता है कि यही वह आम वजह हो जिस कारण परिवार को समय न दे पाना उनके बीच दूरियां बढ़ा गया हो।
दूसरा कारण Aishwarya Dhanush Divorce
फिल्म एसाइनमेंट्स के कारण धनुष को काफी ट्रेवल करना पड़ता है। आउटडोर शूटिंग के कारण उनकी व्यस्तता बढ़ जाती थी और इसका सीधा असर उनके परिवार पर पड़ता था। इस बात को लेकर धनुष और ऐश्वर्या के बीच विवाद भी रहे। वहीं धनुष इन दबावों से बचने के लिए नई फिल्म साइन कर लेते थे ताकि खुद को तनाव से दूर रख सकें। दूसरी तरफ परिवार को अकेलापन सता रहा था।
तीसरा कारण
धनुष के करीबी दोस्तों का मानना है कि धनुष सेल्फसेंटर्ड हैं। वे ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं करते। कोई ये भी नहीं बता सकता कि धनुष किस वक्त क्या सोच रहे होंगे या क्या प्रतिक्रिया देंगे? वे हमेशा चाहते थे कि रिलेशनशिप को कैसे बचाया जाए और कैसे नए रास्ते खोजे जाएं।
चौथा कारण
धनुष ने खुद को काम में इतना अधिक व्यस्त कर लिया कि उन्हें परिवार की ही सुध नहीं रही। ओटीटी के साथ नए प्रोजेक्ट में धनुष ने खुद को इतना अधिक व्यस्त कर लिया कि परिवार दूर होता गया।
धनुष और ऐश्वर्या के बेटों का क्या नाम है?
धनुष और ऐश्वर्या के दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम यात्रा है और छोटे का नाम लिंगा है।
Love Story of Dhanush Aishwarya
धनुष और ऐश्वर्या की लव स्टोरी फिल्मी है। वहीं इन दोनो की मुलाकात फिल्म ‘कधल कोंडे’ के दौरान हुई थी। शो के पहले दिन धनुष अपने परिवार के साथ थिएटर पहुंचे थे और वहां पहले से ही रजनीकांत की दो बेटियां ऐश्वर्या और सौंदर्या मौजूद थीं। धनुष अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखने आए थे।
जब फिल्म खत्म हुई तो थिएटर के मालिक ने धनुष को रजनीकांत की दोनों बेटियों से मिलाया था। इस दौरान उनके बीच हेलो के अलावा कुछ नहीं हुआ। अगली सुबह ऐश्वर्या ने धनुष के घर एक गुलदस्ता भेजा और उसे संपर्क में रहने के लिए कहा। इसके बाद दोनों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया।
दोनों के मिलने का सिलसिला शुरू होने के बाद धनुष और ऐश्वर्या एक दूसरे को 2 साल तक डेट किया था। इस दौरान दोनों को लेकर खबरें आने लगीं। रजनीकांत का परिवार नहीं चाहता था कि उनकी बेटियों के बारे में लिखा जाए इसलिए दोनों परिवारों ने सोचा कि उनकी शादी तय होनी चाहिए।
इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। धनुष और ऐश्वर्या की शादी बेहद ग्रैंड तरीके से हुई थी। शादी के 18 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। धनुष और ऐश्वर्या के दो बच्चे हैं। धनुष और ऐश्वर्या के अलग होने के फैसले से फैंस काफी निराश हैं। धनुष ने अपने फैंस से इस फैसले का सम्मान करने के लिए कहा है।
Read More: Dhanush And Aishwaryaa Rajinikanth Announce Separation 18 साल बाद अलग हुए धनुष और ऐश्वर्या
Connect With Us : Twitter Facebook