5 Earring Style
5 Earring Style : हर लड़की को सजने सवरने का शोक होता है। लड़कियों को आउटफिट और मेकअप के साथ मैचिंग इयररिंग्स पहन कर ही Look पूरा माना जाता है। एक्सेसरीज वार्डरोब में इयररिंग्स जरूर होते हैं। इन दिनों मार्केट में कई तरह-तरह की वैरायटी के इयररिंग्स मिलते हैं। आप इन्हें कई अलग-अलग तरह के स्टाइल से पहन सकती हैं।
किसी पार्टी व फंक्शन में जाने से पहले महिलाएं अपनी आउटफिट की मैचिंग के इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे कुछ ट्रेंडिंग इयररिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपको गुडलुकिंग बनाने में मदद करेगा। हम आपके लिए 5 तरह के इयररिंग लाए है।
READ ALSO : 6 Benefits Of Money Plant : जाने घर पर मनी प्लांट लगाने से जुड़ी कुछ बातें
1. इयर कफ इयररिंग्स (Ear Cuff Earrings)
इन दिनों इयर कफ इयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। ईयर कफ कानों को पूरी तरह से कवर करते हैं। इसीलिए यह अन्य इयररिंग्स से अधिक ग्रेसफुल और फैंसी लगते है। आजकल मार्केट में अलग-अलग शेप और स्टाइल के इयर कफ मौजूद हैं। यह देखने में काफी स्टाइलिश लुक देते हैं।
2. हुप्स इयररिंग्स (Hoops Earring Matching In Hindi)
हुप्स ईयररिंग्स इन दिनों हर महिला की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। अगर आपके ज्वैलरी कलेक्शन में हूप इयररिंग्स नहीं है तो इन्हें अभी शामिल कर लीजिए। आजकल हूप इयररिंग्स काफी फैशन में हैं और आप इन्हें जींस, ड्रेस, जंप सूट के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। आजकल स्टोन और पर्ल वाले हूप इयररिंग भी काफी हर लड़की की पंसद हैं।
3.फैंसी झुमके (Fancy Jhumka Earring)
फैंसी झुमके हमेशा से ही ट्रेंड में रहते हैं लेकिन आजकल मार्किट में तीन लेयर वाले बरेली के झुमके काफी ट्रेंड में है। इसे आप किसी भी साड़ी या सूट के साथ आसानी से पहन सकती हैं। हर लड़की के कलेक्शन में झुमके जरूर होने चाहिए। इन झुमकों की खास बात यह है कि इन्हें आप इंडियन या वेस्टर्न किसी भी तरह की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। आजकल लड़कियों में इस झुमके का क्रेज काफी बढ़ रहा हैं कि हर कोई इनको कैरी करना पसंद कर रहा है।
4. हैंगलर्स इयररिंग्स (Earring Style For Girls )
हैंगलर्स यानी लटकने वाले इयररिंग आजकल काफी पॉपुलर हैं। आप अपनी आउटफिट से मैचिंग सिल्वर, गोल्डन हैंगलर इयररिंग ले सकती हैं। इंडियन वियर के साथ-साथ ये वेस्टर्न वियर पर भी खूब जचते हैं।
5. ड्रॉप इयररिंग्स (Drop Earings)
ड्रॉप इयररिंग्स में स्टोन या पर्ल का ड्रॉप होता है जो कान की बाली के नीचे लटकता है। आप अपने इयररिंग कलेक्शन में ड्रॉप इयररिंग को भी जरूर शामिल करें। आप किसी भी पार्टी याफंक्शन में ड्रॉप इयररिंग्स पहन सकती हैं।
5 Earring Style
READ ALSO : Get Rid Of Eye Problems : घंटो कंप्यूटर पर काम करते है तो आंखों में होने वाली तकलीफों से राहत दिलाए ये टिप्स
READ ALSO : How To Decorate Kids Room : बच्चों का रूम डेकोरेट करते हुए अपनाएं ये टिप्स
READ ALSO : Newborn Baby Massage : जाने नवजात शिशु की मालिश के फायदे
Connect With Us : Twitter Facebook