Aabha Paul bold scenes in ‘Namkeen 2’
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। एक्ट्रेस आभा पॉल (Aabha Paul) बोल्ड वेब सीरीज की क्वीन हैं। वह जब किसी वेब सीरीज में काम करती हैं, तो कॉन्टेंट से ज्यादा बोल्डनेस की चर्चा होती है। उन्होंने ‘लोलिता पीजी हाउस’ (Lolita PG House) सीरीज में भर-भरकर बोल्ड दिए थे। इसके अलावा आभा कई वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दीं।
‘नमकीन’ में दिए बोल्ड सीन्स
एक्ट्रेस आभा पॉल (Aabha Paul) ने वेब सीरीज ‘नमकीन 2’ में ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन्स दिए, जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए। उन्होंने कैमरे के सामने खूब इंटीमेट सीन्स दिए थे जिसकी आज भी चर्चा होती है। ‘नमकीन 2’ आभा पॉल की चर्चित वेब सीरीज में से एक है।
‘लोलिता पीजी हाउस’ में छाईं लोलिता भाभी
आभा पॉल (Aabha Paul) ने वेब सीरीज ‘लोलिता पीजी हाउस’ के पार्ट 1 और पार्ट 2 में बोल्डनेस का जमकर तड़का लगाया था। इस सीरीज में आभा पॉल ‘लोलिता भाभी’ नाम के किरदार नजर आईं, जो पीजी हाउस चलाती है। ये सीरीज कॉन्टेंट से ज्यादा बोल्ड सीन्स को लेकर चर्चा में रही है।
आल्ट बालाजी की फेमस वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 3 में भी आभा पॉल नजर आ चुकी हैं। इसमें आभा पॉल का रोल काफी चर्चा में रहा। इस वेब सीरीज के अभी तक 6 सीजन आ चुके हैं और इसके हर सीजन में बोल्डनेस का तड़का लगाया है।
‘मस्तराम’ में पार कर दीं सारी हदें
वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में तो आभा पॉल (Aabha Paul) ने बॉल्डनेस की सारी सीमाएं तोड़ दी थीं। इसमें उन्होंने इंटीमेट सीन्स देकर जमकर बवाल मचाया था। इस सीरीज के वीडियो आज भी इंटरनेट पर वायरल हैं। वहीं, इस सीरीज में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी बोल्डनेस सीन्स दिए थे।
कैमरे के सामने बोल्ड हुईं आभा पॉल
आभा पॉल (Aabha Paul) ने ALTBalaji की वेब सीरीज ‘हाय तौबा’ में भी काम किया है, जिसमें उन्होंने जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे। इस सीरीज में उनका किरदार काफी चर्चा में रहा। उन्होंने एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन्स देकर सारी हदें पार कर दी थीं। इसके अलावा आभा पॉल की वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं जो काफी चर्चा में रहे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : मैक्सवेल की पार्टी में डु प्लेसिस की वाइफ ने पहनी साड़ी, खूबसूरती के सब हुए दीवाने!
यह भी पढ़ें : जो ठंडे पानी में भी आग लगा दे वो हैं मोनालिसा, खूबसूरती बेमिसाल तो अदाएं हैं लाजवाब
यह भी पढ़ें : पिंक ब्लेजर सूट में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही श्वेता तिवारी
यह भी पढ़ें : Anushka Sharma ने Chakda Xpress के लिए की नेट पर जबरदस्त गेंदबाजी की, झूलन गोस्वामी ने ऐसे किया रिएक्ट!
यह भी पढ़ें : Soorya से Sunny Deol का जबरदस्त लुक सामने आया , इस अंदाज में नजर आए सनी!
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube