ADVERTISEMENT
होम / Live Update / आलिया भट्ट इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए हुई रवाना, फैंस से मांगी गुड विशिज

आलिया भट्ट इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए हुई रवाना, फैंस से मांगी गुड विशिज

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 19, 2022, 4:12 pm IST
ADVERTISEMENT
आलिया भट्ट इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए हुई रवाना, फैंस से मांगी गुड विशिज

इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बी टाउन अदाकारा आलिया भट्ट ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की सफलता के बाद से ही चर्चा में हैं। बता दें कि इस फिल्म में आलिया भट्ट की एक्टिंग की काफी तरीफ हुई हैं। वहीं बी टाउन में अपना खास मुकाम बनाने के बाद ही आलिया भट्ट अब हॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरु करने वाली है। बता  दें कि आलिया अपने हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग के लिए रवाना हो गई हैं।

‘हार्ट ऑफ स्टोन’ को ब्रिटिश फिल्म निर्माता टॉम हार्पर करेंगे निर्देशित

आलिया भट्ट

नेटफ्लिक्स की ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में आलिया भट्ट गैल गैडोट के साथ अपना हॉलीवुड सफर शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में गैल गैडोट और आलिया के अलावा, जेमी डोर्नन भी ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में अभिनय करेंगे। ब्रिटिश फिल्म निर्माता टॉम हार्पर फिल्म का निर्देशन करेंगे। स्क्रिप्ट ग्रेग रूका और एलीसन श्रोएडर द्वारा सह-लिखित है।

आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट शेयर की

आलिया अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर काफी नर्वस हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘और मैं अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही हूं !!!! फिर से एक न्यूकमर की तरह महसूस कर रही हूं – बहुत नर्वस!!!! विश मी लकक्कक्कक।” फोटो में आलिया ब्लैक टॉप में नजर आ रही थीं

और कार की पिछली सीट पर बैठी हुई हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा है और कानों में गोल्डन हूप ईयररिंग्स के साथ काफी क्यूट दिख रही हैं।

बॉलीवुड सेलेब्स ने किए कंमेट्स

आलिया की शेयर की गई फोटो को देखकर फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनपर प्यार लुटाना शुरू कर दिया। लोगों ने उनकी तस्वीर पर हार्ट आई और प्यार वाले इमोजी बरसाने शुरू कर दिए। साथ ही कई सेलेब्स ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

अर्जुन कपूर ने कमेंट किया, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी,’ रिद्धिमा कपूर साहनी ने लिखा, ‘वी लव यू।’ आलिया की बड़ी बहन पूजा भट्ट ने लिखा, ‘जीवन अब वो संभव कर रहा है जो बिल्कुल अपरिहार्य था! दुनिया आपका खेल का मैदान है! और आप और भी अधिक चकाचौंध करेंगे! कितना गर्व है!’

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT