इंडिया न्यूज़,IIFA Awards 2022:

आईफा अवॉर्ड 2022 में इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का फुल टशन देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस इवेंट में बी टाउन के तमाम सेलेब्स शिरकत कर रहे हैं। वहीं आईफा के रेड कारपेट पर सितारों ने अपने हुस्न का जलवा दिखाया।

इनमें जैकलीन फर्नांडीज, सारा अली खान, नोरा फतेही, अनन्या पांडे, लारा दत्ता समेत कई सितारों की तस्वीरें सामने आई है। इनके अलावा बॉवीवुड एक्टर्स में भी सलमान खान, नेहा कक्कड़, फरदीन खान,राहुल देव, रितेश देशमुख समेत कई और अन्य कलाकार ने ग्रीन कारपेट पर वॉक किया।

Nora Fatehi

डांस क्वीन नोरा फतेही ने शिमरी ब्लू गाउन पहनकर ग्रीन कारपेट पर वॉक की। थाई -हाई स्लिट गाउन में वो खूबसूरत लग रही थीं।

Urvashi-Rautela

ब्यूटीफुल उर्वशी रौतेला भी आॅरेंज बॉडी हगिंग वाली सेक्सी ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थीं। अदाकारा ने पैपराजी के सामने अदाकारा ने खूब पोज दिए।

Salman-Khan

बी टाउन सलमान खान इस बार शो में होस्टिंग करते नजर आएंगे। ग्रीन कारपेट पर सलमान ने ब्लैक वेलवेट ब्लेजर के सात ब्लू फॉर्मल में ग्रीन कार्पेट पर वॉक किया। उनके दबंग स्टाइल को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था।

Lara-Dutta

लता दत्ता सिल्वर गाउन में मंत्रमुग्ध कर रही थीं। उन्हें ककऋअ रॉक्स 2022 में कैमरों के लिए पोज देते हुए देखा गया।

Jacqueline-Fernandez

जैकलीन फर्नांडीज वन सोल्डर सिल्वर एंड गोल्ड गाउन में आईफा में पोज देती नजर आईं। इस ड्रेस में वो कहर ढाह रही थीं।

Ananya-Panday

बॉलीवुड की न्यू डीवा अनन्या ने इवेंट के लिए थाई-हाई स्लिट वाला स्काईब्लू गाउन पहना था। उसने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा की और उन्हें कैप्शन दिया, ‘आईफा रॉक्स के लिए बेबी ब्लू बेल !’ फैंस उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Sara-Ali-Khan

बता दें कि बी टाउन की क्यूट अदाकारा सारा अली खान स्ट्रैपलेस ब्लैक रफल्ड गाउन में ग्रीन कार्पेट पर वॉक किया। वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थी। अदाकारा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।