ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Ankita Lokhande And Vicky Jain Wedding Photo एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग का एल्बम आई सामने!

Ankita Lokhande And Vicky Jain Wedding Photo एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग का एल्बम आई सामने!

BY: Prachi • LAST UPDATED : December 15, 2021, 2:05 pm IST
ADVERTISEMENT
Ankita Lokhande And Vicky Jain Wedding Photo एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग का एल्बम आई सामने!

ankita and vicky

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Ankita Lokhande And Vicky Jain Wedding Photo: टीवी स्टार अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। दोनों ने बीती शाम सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी इस रॉयल वेडिंग के फोटोज ने सभी का दिल जीत लिया। फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी दोनों को शादी की जमकर बधाई दे रहे हैं। दुल्हन के जोड़े में अंकिता बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।

उन्होंने शादी में गोल्डन कलर का हैवी लहंगा कैरी किया था। लहंगे के साथ उन्होंने हैवी गोल्डन ज्वैलरी पहन रखी थी। उन्होंने मांग टीका, बड़ी सू नथ, हैवी नेकलेस, हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहन रखी है। वहीं, दूल्हे विक्की जैन ने दुल्हन के साथ मैच करते हुए गोल्डन शेरवानी के साथ धोती पहनी थी। आपको बता दें कि अंकिता-विक्की की शादी से पहले मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिनकी फोटोज भी खूब वायरल हुई थी। बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी से जुड़ी हर रस्म को रॉयल तरीके से सेलिब्रेट किया गया।

Ankita Lokhande And Vicky Jain Wedding Photo

ankita and vicky

उनकी शादी से जुड़ी हर सेरेमनी में बड़ी संख्या में टीवी सेलेब्स शामिल हुए। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक-दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद बेहद खुश नजर आए। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम रखा था। वरमाला की रस्म के बाद दोनों ने वहां मौजूद मेहमानों का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। अंकिता इस दौरान बेहद खुश नजर आई। बता दें कि लंबे समय से दोनों की शादी चर्चा चल रही थी। वरमाला से पहले अंकिता लोखंडे मंडप की और बड़ा सा घूंघट डालकर पहुंची थी। घूंघट में मुस्कराते हुए उनकी फोटोज वायरल हो रही है। इस दौरान भी वे सुंदर दिख रही थी। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने एक-दूसरे का हाथ थामकर फेरे लिए।

Ankita Lokhande And Vicky Jain Wedding Photo

ankita and vicky

आपको बता दें कि अंकिता के पैर में चोट लगी थी इस वजह से उन्हें चलने में थोड़ी तकलीफ भी हो रही थी। फेरे पूरे होने के बाद अंकिता लोखंडे शमराती नजर आई। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि विक्की जैन अपनी दुल्हनिया को प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं। फेरे लेने के बाद विक्की जैन ने अपनी दुल्हनिया अंकिता लोखंडे की मांग में सिंदूर भरा। इस दौरान अंकिता ने अपने दूल्हे का हाथ पकड़ लिया था। जैसे ही दूल्हे विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे के गले में मंगलसूत्र पहचाना उनका चेहरा खिल उठा। बता दें कि अंकिता और विक्की एक-दूसरे को पिछले 3 साल से डेट कर रहे हैं।

Read More: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma के ‘जेठालाल’ ने बेटी की विदाई पर शेयर किया इमोशनल नोट

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Ankita LokhandeVicky Jain

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT