इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 13th April 2022 Written Update: स्टार प्लस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में रोज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बता दें कि शो में अनुज और अनुपमा की शादी से पहले भी सीरियल अनुपमा में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। वहीं आपने अब तक देखा कि अनुज और बापूजी अनुपमा की मां को शादी का कार्ड देते हैं। इस दौरान अनुज कांता से वादा करता है कि वो अनुपमा का हमेशा ख्याल रखेगा।
अनुज की बातें सुनकर कांता इमोशनल हो जाती है। दूसरी तरफ तोषु वनराज से अपने बिजनेस को लेकर बातचीत करता है। जल्द ही वनराज और तोषु के रिश्ते में दरार आने वाली है। इस लड़ाई की वजह राखी दवे बनेगी। वहीं अपकमिंग एपिसोड मे सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, तोषु के कहने पर राखी दवे वनराज की मदद करने के लिए तैयार हो जाएगी। राखी दवे को अपने घर में देखकर वनराज भड़क जाएगा। वनराज तोषु को राखी दवे से दूर रहने के लिए कहेगा।
बा मामले को सुलझाने की कोशिश करेगी
वनराज के तेवर देखकर तोषु का पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। तोषु अनुपमा और परिवार के लोगों के सामने वनराज की बेइज्जती करेगा। तोषु दावा करेगा कि वनराज अपने घमंड के आगे कुछ नहीं देखता है। बा तोषु को चुप करवाने की कोशिश करेगी। बा मामले को सुलझाने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ अनुपमा भी तोषु को ही गलत बताएगी। तोषु किसी भी बात सुनने से इनकार कर देगा। इस लड़ाई के बीच में अनुज की धमाकेदार एंट्री होगी। अनुज आते ही वनराज को जमीन पर गिरा देगा।
अनुज की ये हरकत वनराज का खून खौला देगी। वनराज को नजरअंदाज करते हुए अनुज अनुपमा को एक खुशखबरी देगा। अनुज बताएगा कि अनुपमा की डांस एकेडमी ने एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है। ये बात जानकर अनुपमा खुशी के मारे झूम उठेगी। घर में हो रहे झगड़े को देखकर किंजल अपनी मां राखी को शांत करवाने की कोशिश करेगी। किंजल, राखी दवे को शाह हाउस से जाने के लिए कहेगी। इतना ही नहीं किंजल अपनी मां को नीचा दिखाने की भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रही है।
Read More: पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा ने प्रिया बेनीवाल संग की सगाई, इस दिन लेंगे सात फेरे
Read More: अजय देवगन स्टारर सिंघम 3 फिल्म की शूटिंग जल्द शुरु होगी
Read More: नेटफ्लिक्स की हॉरर सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 का ट्रेलर हुआ रिलीज