इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 26th February 2022 Written Update: टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा नए टिवस्ट एंड टर्न्स के साथ चल रहा है। बता दें कि अनुज और अनुपमा की लव एंगल से शो में नई जान आ गई है। वहीं अब तक आपने देखा कि वनराज अनुज को बदनाम करने के लिए चाल चलता है और उसके खिलाफ अखबारों में आर्टिकल छपवा देता है। यह सब देखकर अनुपमा का खून खौल जाता है, जिससे वह तुरंत उसके और मालविका के आॅफिस पहुंच जाती है। वह वहां जाकर वनराज को जमकर खरी-खोटी सुनाती है।
अनुपमा ने चटाई वनराज को धूल
वहीं अनुपमा सबके सामने वनराज की धज्जियां उड़ाएगी। इतना ही नहीं, वह मालविका को भी चार बातें कहेगी। इसके अलावा वह परिवार के साथ शानदार अंदाज में जन्मदिन भी मनाएगी, जिसे देखकर वनराज और आग बबूला हो जाएगा। शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने एक्स पति को खरी-खोटी सुनाती है और उससे कहती है, “आपसे बर्दाश्त नहीं हो रहा न कि हम अब तक खुश कैसे हैं, हारे क्यों नहीं हैं। यही बात है ना वनराज?” अनुपमा की बातें सुनकर वनराज को मिर्ची लग जाती है और वह सिक्योरिटी को बुलाकर उसे धक्के मारकर बाहर निकालने के लिए कहता है। लेकिन सिक्योरिटी गार्ड भी ऐसा करने से इंकार कर देते हैं।
मालविका को अपनी गलती का एहसास होगा
वहीं अनुपमा को अनुज ने शादी के लिए प्रपोज किया था। ऐसे में वह उससे कहता है, “कल तुम्हारा जन्मदिन है। जो मैंने कहा था, तो मेरे रिटर्न गिफ्ट का थोड़ा ध्यान रखना।” वहीं जब अनुपमा शर्मा जाती है तो अनुज गाना गाता है, “मुझसे शादी करोगी…।” दूसरी तरफ पूरा परिवार मिलकर अनुपमा के जन्मदिन की तैयारियां करेगा और पूरे घर को खूब सजाएगा। दूसरी तरफ बा यह सब देखकर अंदर ही अंदर कुढ़ रही होगी।
अनुज की छोटी बहन मालविका को अपनी गलती का एहसास होता है और वह अनुज के पास माफी मांगने के लिए भी आती है। वह अनुज से कहती है कि जो स्टैंड तुम्हारे लिए मुझे लेना चाहिए था, वो अनुपमा ने लिया। हालांकि अनुज भी उसे समझता है और सलाह देता है कि वह किसी को भी उसका फायदा न उठाने दे।
Read More: Amitabh Bachchan Grandson Agastya Nanda इस फिल्म में सुहाना खान के साथ आएंगे नजर
Connect With Us : Twitter Facebook