ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Anupamaa 5th March 2022 Written Update अनुपमा-अनुज की जिंदगी में आएगा नया तूफान!

Anupamaa 5th March 2022 Written Update अनुपमा-अनुज की जिंदगी में आएगा नया तूफान!

BY: Prachi • LAST UPDATED : March 5, 2022, 2:10 pm IST
ADVERTISEMENT
Anupamaa 5th March 2022 Written Update अनुपमा-अनुज की जिंदगी में आएगा नया तूफान!

Anupamaa

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 5th March 2022 Written Update: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल अनुपमा कई उतार-चढ़ाव के साथ टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। बता दें कि शो में हाल ही में दिखाया गया था कि किंजल मां बनने की खबर सबको देती है, जिसे सुनकर अनुपमा झूम उठती है। लेकिन रंग में भंग डालने के लिए राखी दवे वहां आ जाती है और किंजल को अपने साथ ले जाने की बात कहती है। हालांकि ससुराल और मायके में से किंजल ससुराल को चुनती है। हालांकि शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

राखी दवे के आते ही शाह परिवार में भूचाल आ जाता है

शो में आगे ऐसे कई मोड़ आने वाले हैं, जो दर्शकों के पैरों तले जमीन खिसका देंगे। वहीं राखी दवे के आते ही शाह परिवार में भूचाल आ जाता है। वह किंजल के ससुराल में रहने के फैसले से सहमत हो जाती है, लेकिन कहती है कि अनुपमा अगर यहां होती तो मेरी बेटी को कोई परेशानी नहीं होती। राखी दवे कहती है, “अनुपमा यहां नहीं होगी तो किंजल सही से नहीं रह पाएगी।

किंजल चैन से नहीं रहेगी तो मैं चैन से नहीं रह पाऊंगी और अगर मैं चैन से नहीं रहूंगी तो मैं इस परिवार में भी किसी को चैन से नहीं रहने दूंगी।” वहीं किंजल की प्रेग्नेंसी से जहां पूरा परिवार खुश होता है तो वहीं बच्चे का पिता यानी खुद तोषू ही खुश नहीं होता। वह किंजल से कहता है कि उसे यह बच्चा नहीं चाहिए, क्योंकि बच्चे माता-पिता की ग्रोथ में रुकावट बनते हैं, उनके पैरों की बेड़ियां बनते हैं। उसकी इस बात से किंजल के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।

किंजल और तोषु में होगी जंग

तोषू, किंजल से कहता है कि ऐसा नहीं है कि वह पापा नहीं बनना चाहता। वह दुनिया का सबसे अच्छा पिता बनना चाहता है, लेकिन अभी वह वक्त नहीं है। इस बात से किंजल कहती है कि इस बार तो कह दिया, लेकिन अब अगर तुमने मेरे बच्चे की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो मैं तुम्हें ऐसा रूप दिखाउंगी कि तुम्हें मेरे सामने मेरी मां शरीफ लगने लगेगी।

राखी दवे की बात से बा भी सहमत होती है और कहती है कि अनुपमा यहां होती वह किंजल को कोई परेशानी नहीं होती। ऐसे में अनुपमा, अनुज से कहेगी, “मुझे डर लग रहा है, क्योंकि इस वक्त मेरे परिवार को मेरी मुझसे ज्यादा जरूरत है।” अनुपमा की यह बातें सुनकर अनुज के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं।

Also Read : Netflix New Series Soup मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर सीरीज की शुरु हुई शूटिंग

Also Read : Anupamaa Serial के खिलाफ ट्विटर पर हो रही बायकॉट करने मांग, मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा

Also Read : Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Fame Actress Yamini Malhotra Bold Photo सिल्वर स्क्रीन की हसीना करवा चुकी है न्यूड फोटोशूट

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Anupamaa

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT