इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Anupamaa Spoiler: स्टार प्लस पॉपुलर शो अनुपमा में हर रोज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बता दें कि कभी वनराज तो कभी बा कोई न कोई अनुपमा की जिंदगी को बद्तर बनाने के लिए साजिशे रच रहा है। हालांकि लाख कोशिशों के बाद भी अनुज और अनुपमा की सगाई हो चुकी है।
वहीं अब तक आपने देखा आपको देखने को मिला कि, अनुज बिना किसी डर के सबके सामने अनुपमा की तारीफ करता है। ऐसा करते हुए अनुज, अनुपमा को सगाई की अंगूठी पहना देता है। इस दौरान अनुज और अनुपमा को रोमांस करने का मौका मिल जाता है। फिर सगाई के बाद अनुपमा खुशी के मारे झूमने लगती है। हालांकि अनुपमा की ये खुशी अब ज्यादा देर तक टिकने वाली नहीं हैं।
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि, सगाई के बाद घर का हर एक सदस्य अनुपमा के कमरे में पहुंच जाएगा। हर कोई अनुपमा के साथ वक्त बिताएगा और सारी रात मस्ती करते हुए गुजर जाएगी। लेकिन खास बात तो ये होगी कि काव्या और तोषु भी अनुपमा के साथ समय बिताएंगे। वहीं बापूजी को ये चिंता सता रही होगी कि अनुपमा की शादी में कही उनको कुछ हो ना जाए।
इसके बाद अनुपमा कुछ वक्त अपनी मां के साथ भी बिताएगी। मां बात करते हुए अनुपमा से कहेंगी कि उसे हमेशा अनुज को सबसे पहले रखना होगा। परिवार के लोग अनुज के बाद ही होने चाहिए। इतने में अनुपमा के हाथ से सगाई की अंगूठी निकलकर गिर जाएगी। हालांकि वनराज आकर अनुपमा की अंगूठी थाम लेगा। वनराज दावा करेगा कि अनुपमा इस अंगूठी की ही तरह अपनी शादी भी नहीं संभाल पाएगी। इस बात को सुनकर अनुपमा भी उसे करारा जवाब देगी।
इसके बाद अनुपमा सुबह होते ही अनुज को फोन मिला देगी। अनुपमा अनुज से कहेगी कि वो उसके साथ समय बिताना चाहती है। इस बात को सुनकर अनुज काफी खुश हो जाएगा। अनुज बिना देर किए अनुपमा के पास पहुंच जाएगा। अनुज वनराज के सामने अनुपमा का हाथ थामकर उसे ले जाएगा।
इसके बाद अनुज और अनुपमा अपने कॉलेज के दिनों को दोबारा जीने वाले हैं। अनुपमा को अनुज के साथ शादी से पहले घूमता देख वनराज को जलन मचने लगेगी, उसको ये बात जरा भी पसंद नहीं आएगी। वनराज अनुपमा को रोकने की कोशिश भी करेगा। लेकिन अनुपमा उसकी एक ना सुनते हुए चुपचाप अनुज के साथ निकल जाएगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Madonna ने 63 की उम्र में स्टेज पर दिखाएं सेक्सी मूव, शियर पिंक ड्रेस में नजर आई हॉट डीवा
यह भी पढ़ें : Manyata Dutt ने खास अंदाज में दी ईद की मुबारकबाद, फैमिली फोटो शेयर की
यह भी पढ़ें : EID 2022 इस बार ईद पार्टी की रौनक सलमान खान के बजाए इस शख्स के घर सजेगी!
यह भी पढ़ें : The Kashmir Files को विकिपीडिया ने बताया मनगढ़ंत, भड़के विवेक अग्निहोत्री बोले- आप अपनी धर्मनिरपेक्ष साख पर…
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…