इंडिया न्यूज़, IIFA Awards 2022:
अबू धाबी के यस आईलैंड में चल रहे आईफा अवॉर्ड 2022 का कल शाम समापन हो गया। बता दें कि इस इवेंट में शाम को बी-टाउन की तमाम हसीनाओं ने अपने दिलकश अंदाज से इस इवेंट में रौनक लगा दी। ऐसे में बॉलीवुड के कई बड़े सितारें इस अवार्ड शो में पहुंचे। वहीं अवार्ड शो की कई झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी कड़ी में मशहूर सिंगर एआर रहमान का एक वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है।

ए आर रहमान सिंगर केके की मौत से काफी दुखी हैं

बता दें कि बीते दिनों म्यूजिक इंडस्ट्री ने अपना बड़े सितारे कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके को खो दिया था। जिसके बाद सिनेमा जगत में शोक छा गया, बड़ी से बड़ी हस्तियों ने उन्हें याद करते हुए अपना शोक व्यक्त किया। इसमें एक नाम संगीत के उस्ताद एआर रहमान का भी है। ए आर रहमान सिंगर केके की मौत से काफी दुखी हैं।

ऐसे में आईफा इवेंट के दौरान भी एआर रहमान दिवंगत सिंगर केके को याद करते नजर आए। रहमान ने आईफा 2022 के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि संगीतकार अपने कला के माध्यम से हर किसी को एक अलग दुनिया में ले जाते हैं। वह लता जी, केके, एसपी बालासुब्रमण्यम को खोने के बारे में वास्तव में काफी दुखी हैं।

कोलकाता के म्यूजिक कंसर्ट में हुई थी केके की मौत

आपको बता दें कि सिंगर केके 31 मई को कोलकाता के एक आॅडिटोरियम में म्यूजिक कंसर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। जिस दौरान उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उनकी जान ना बच सकी। केके के आकस्मिक निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा लॉस हुआ है जिसकी भरपाई असम्भव है। बता दें कि केकेने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर की शुरूआत ए आर रहमान के साथ की थी। इसके अलावा केके हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली जैसी कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड कर चुके हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 की नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट देखें, जानिए अवॉर्ड लिस्ट में कौन है टॉप पॉजिशिन पर

ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 में अकेले पहुंचे विक्की कौशल, इवेंट में एक्टर ने कटरीना कैफ के साथ अपनी मैरिड लाइफ पर की बात

ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 में ये बॉलीवुड सेलेब्स करेंगे परफॉर्म, सलमान, रितेश देखमुख की होस्टिंग से होगा फुल एंटरटेनमेंट

ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 शो के वीकेंड इवेंट के लिए शुरु हुई रिहर्सल, शो में दिखेगा बॉलीवुड सितारों का टशन

ये भी पढ़े : आईफा 2022 के लिए पहुंचे ये सेलेब्स, अबू धाबी में लगा सितारों का जमावड़ा, सामने आई तस्वीरें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube