इंडिया न्यूज, मुंबई:
Arjun Kapoor Sister Anshula Kapoor Weight Loss Transformation: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन और निर्देशक बोनी कपूर की बेटी न अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) बेशक फिल्मी दुनिया में अभी एक्टिव नहीं है। लेकिन अंशुला सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। बता दें कि अशुंला अक्सर अपने फैमिली की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब ताजा जानकारी के अनुसार अशुंला कपूर भी जल्द ही अर्जुन कपूर की तरह बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। यह हम नहीं बल्कि अशुंला की नई फोटो बता रही है। बता दें कि इन तस्वीरों में अशुंला का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन (Weight Loss Transformation) सभी को हैरान कर रहा है।
बता दें कि हाल में ही अंशुला कपूर ने एकदम फिट और वेट लूज फोटो को शेयर किया है। इस फोटो में अंशुला कपूर मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही है। इसी के साथ उन्होंने सिंगर कोल्बी कैलेट के गाने की पंक्तियों को कैप्शन में लिखा, “अपना मेकअप उतारो, अपने बालों को नीचे आने दो। एक सांस लो आईने में देखो, अपने आप में क्या तुम खुद को पसंद नहीं करते? क्योंकि मैं तुम्हें पसंद करती हूं।” इस तस्वीर में वह अपनी जबरदस्त फिटनेस से फैंस को अट्रैक्ट करती नजर आईं।


Weight Loss Transformation
वहीं अंशुला कपूर के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रिया आने लगी। फैंस पूछने लगे कि आखिर आप बॉलीवुड में कब डेब्यू कर रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, किलर, बॉलीवुड में डेब्यू कब कर रहे हो आप। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कटरीना कैफ भी खुद को रोक नहीं पाईं और कमेंट्स के जरिए अंशुला की तारीफ की। वहीं आपको बता दें कि अंशुला कपूर ने बीते साल फैनकाइंड नाम से एक आॅनलाइन पोर्टल शुरू किया था, जिसमें फैंस अपने फेवरेट फैन से मिल सकते हैं। इस पोर्टल से आने वाला पैसा चैरिटी को डोनेट किया जाता है।
Read More: Amitabh Bachchan Grandson Agastya Nanda इस फिल्म में सुहाना खान के साथ आएंगे नजर
Connect With Us : Twitter Facebook