इंडिया न्यूज, मुंबई:
Arun Bali Hospitalized: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) ने अपने अभिनय के दम पर टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाई है। अब अभिनेता से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक्टर अरुण बाली एक दुर्लभ बीमारी मायस्थेनिया ग्रेविस से (Diagnosed With a Rare Neuromuscular Disease) जूझ रहे हैं। तबीयत खराब होने के चलते उन्हें हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हालांकि उनकी तबीयत को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है। सिने एंड टीवी आर्टिस्टेस एसोसिएशन की मेंबर नुपुर अलंकार अरुण बाली की काफी समय से जानती हैं। उन्होंने जब अरुण बाली को फोन किया तो बात करने के दौरान उन्हें महसूस हुआ की उनके बोलने में कुछ परेशानी है। जिसके बाद अरुण बाली की बेटी ने बाद में नूपुर को इस बारे में बताया कि उन्हें मायस्थेनिया ग्रेविस डायग्नोस हुआ है। इसके बाद नुपुर ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी। यह एक दुर्लभ आॅटोइम्यून बीमारी है। जो नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है।

(Arun Bali Hospitalized) अरुण बाली ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है

नूपुर ने बताया, मैं अरुण सर से फोन पर बात कर रही थी, जब मुझे लगा कि उनकी स्पीच में कुछ गड़बड़ है और मैंने उन्हें बताया। इसके बाद मैंने उनके बेटे अंकुश से बात संपर्क करने की कोशिक की लेकिन बात नहीं हो पाई। इसके बाद मैंने अंकुश के सहयोग राजीव मेनन को फोन किया जहां से दूसरा नंबर मिला और मैंने उन्हें सलाह दी कि अरुण सर को तुरंत अस्पताल ले जाएं। इसके आगे नुपुर ने कहा, ‘आज मुझे अरुण जी के नंबर से कॉल आया…तब वह बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं बोल पा रहे थे। उनकी बेटी इतिश्री ने मुझे उनकी तबीयत के बारे में बताया।

मैं वास्तव में उनके लिए चिंतित हूं और उनके जल्दी ही ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।’ दिग्गज अभिनेता अरुण वाली ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने टीवी शो ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’, टीवी शो चाणक्य, कुमकुम, स्वाभिमान में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। इसी के साथ अरुण बाली ने आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स, केदारनाथ, ओह माय गॉड, पानीपत, मनमर्जियां, पीके और बर्फी जैसी लगभग 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं अरुण बाली ने तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में भी काम करके खूब नाम कमाया है।

Read More: Ibrahim Ali Khan And Palak Tiwari Spotted Together मीडिया को देख दोनों छुपाने लगे चेहरा

Read More: Bollywood Celebs Who Became Parents Through Surrogacy प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से पहले ये सेलेब्स बनें सरोगेसी के जरिए पेरेंटस

Also Read: Priyanka Chopra Nick Jonas Becomes Parent एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया- बेबी आया है…

Read More: Oscars 2022 सूर्या स्टारर ‘जय भीम’ और मोहनलाल की ‘मरक्कर’ हुई शॉर्टलिस्ट

Connect With Us : Twitter Facebook