इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Ashram 3 Motion Video: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं उन्होंने अपनी एक्टिंग से सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया है और आज भी कर रहे हैं। काफी वक्त तक फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद एक्टर तब चर्चा में आ गए जब उन्होंने सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ से धमाकेदार वापसी की। इस फिल्म में भले ही इस सीरिज में बॉबी ने बाबा निराला का निगेटिव रोल निभाया हो लेकिन इस वेब सीरीज ने उनके करियर को एक नई उड़ान भी दी है।

आश्रम सीरीज के 2 सीजन हो चुके हैं हिट

आश्रम 3 का मोशन पोस्टर वीडियो रिलीज हो गया है

अब तक इस सुपरहिट सीरीज के 2 सीजन आ चुके है और दोनों ही सीजन को फैंस ने काफी पसंद किया। इसके दूसरे सीजन के बाद से ही फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली बॉबी की मचअवेटेड वेब सीरीज आश्रम 3 का मोशन पोस्टर वीडियो रिलीज हो गया है। इस मोशन वीडियो ने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। हर कोई वेब सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहा है।

बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया मोशल वीडियो

इस मोशन वीडियो को लीड एक्टर बॉबी देओल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में सीजन 3 का लोगो साफ देखा जा सकता है। साथ ही वीडियो के पीछे के बैकग्राउंड में आग की लपटे नजर आ रही हैं। बॉबी के अलावा एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी इस मोशन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

वीडियो के सामने आने के बाद से ही फैंस इस मोशन वीडियो पर कॉमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे है। इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। फिलहाल वेब सीरीज की रिलीज डेट को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !