इंडिया न्यूज, मुंबई:
Antim: सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) इस शुक्रवार रिलीज हो रही है और इस मौके पर धर्मेंद्र ने उन्हें जी भरकर दुआएं दी हैं व खूब प्यार उड़ेला है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने फेवरिट सलमान के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट लिखा है, जो सबका ध्यान खींच रहा है।
दरअसल धर्मेंद्र ने सलमान के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है और खूब प्यार बरसाया है। साथ में धर्मेंद्र ने लिखा है, ‘इजहार-ए-चाहत रोके नहीं बनता। सलमान, तेरे प्यार को जी-जान से प्यार। जीते रहो।’
बता दें कि सलमान भी धर्मेंद्र को बहुत प्यार करते हैं और फिटनस के लिए भी उन्हें ही अपना इंस्पिरेशन मानते हैं। सलमान खान ने रणवीर सिंह के रियलिटी शो ‘द बिग पिक्चर’ में बताया था कि फिटनस के लिए धर्मेंद्र ने उन्हें इंस्पायर किया था। जब रणवीर ने सलमान से पूछा कि फिटनेस के लिए उन्हें किसने प्रेरित किया तो इसपर सलमान ने कहा, ‘मैं हमेशा धरम जी को फॉलो करता रहा हूं। उनके चेहरे पर भोलापन है।
वह अच्छी फिजीक के साथ बेहद खूबसूरत दिखने वाले आदमी हैं।’ फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की तो यह 26 नवंबर को रिलीज होगी। महेश मांजरेकर की इस फिल्म में सलमान खान के अलावा उनके बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए टीवी ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं।
Read More: Aarya 2 Trailer गैंगस्टर के रूप में नजर आई सुष्मिता सेन
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…