इंडिया न्यूज, मुंबई:
Antim: सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) इस शुक्रवार रिलीज हो रही है और इस मौके पर धर्मेंद्र ने उन्हें जी भरकर दुआएं दी हैं व खूब प्यार उड़ेला है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने फेवरिट सलमान के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट लिखा है, जो सबका ध्यान खींच रहा है।

दरअसल धर्मेंद्र ने सलमान के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है और खूब प्यार बरसाया है। साथ में धर्मेंद्र ने लिखा है, ‘इजहार-ए-चाहत रोके नहीं बनता। सलमान, तेरे प्यार को जी-जान से प्यार। जीते रहो।’

Antim 26 नवंबर को रिलीज होगी

बता दें कि सलमान भी धर्मेंद्र को बहुत प्यार करते हैं और फिटनस के लिए भी उन्हें ही अपना इंस्पिरेशन मानते हैं। सलमान खान ने रणवीर सिंह के रियलिटी शो ‘द बिग पिक्चर’ में बताया था कि फिटनस के लिए धर्मेंद्र ने उन्हें इंस्पायर किया था। जब रणवीर ने सलमान से पूछा कि फिटनेस के लिए उन्हें किसने प्रेरित किया तो इसपर सलमान ने कहा, ‘मैं हमेशा धरम जी को फॉलो करता रहा हूं। उनके चेहरे पर भोलापन है।

वह अच्छी फिजीक के साथ बेहद खूबसूरत दिखने वाले आदमी हैं।’ फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की तो यह 26 नवंबर को रिलीज होगी। महेश मांजरेकर की इस फिल्म में सलमान खान के अलावा उनके बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए टीवी ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं।

Read More: Aarya 2 Trailer गैंगस्टर के रूप में नजर आई सुष्मिता सेन

Read More: Anupamaa Serial Update विवाह बंधन में बंध जाएंगे अनुपमा और अनुज! सेट से लीक हुई हल्दी सेरेमनी की फोटो!

Read More: Bhediya First Look अलग अंदाज में नजर आए वरुण धवन

Connect With Us:-  Twitter Facebook