होम / Live Update / Benefits of Waxing and the Right Way वैक्स कराने के फायदे और सही तरीका

Benefits of Waxing and the Right Way वैक्स कराने के फायदे और सही तरीका

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 15, 2021, 10:57 am IST
ADVERTISEMENT
Benefits of Waxing and the Right Way वैक्स कराने के फायदे और सही तरीका

Benefits of Waxing and the Right Way

Benefits of Waxing and the Right Way : महिलाओं के चेहरे पर ज्यादा और मोटे बाल आते हैं। चेहरे के बाल हटाने के लिए महिलाऐं अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करती हैं। कई महिलाएं चेहरे से बाल हटाने के लिए थ्रेडिंग या ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं।

कई महिलाएं चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए वैक्सिंग का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन चेहरे पर वैक्सिंग करवाते समय आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है। हमारे चेहरे की त्वचा काफी ज्यादा सेंसिटिव होती है। ऐसे में चेहरे पर वैक्स कराने के दौरान अगर एक छोटी सी भी गलती हो जाए तो इससे आपका चेहरा खराब हो सकता है। फेस पर वैक्सिंग करवाने से पहले और बाद में कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

वैक्स कराने के फायदे (Benefits of Waxing and the Right Way)

अगर आप वैक्स करवाती हैं तो इससे आपकी स्किन साफ होती है साथ ही अगर कोई टैनिंग है तो वो भी साफ हो जाती है।

आपकी स्किन की डेड और ड्राई स्किन निकल जाती है। इसके अलावा वैक्स करवाने के बाद त्वचा बिल्कुल मुलायम हो जाती है।

अनचाहे बाल को हटाने के लिए हेयर रिमूवल या फिर दूसरे किसी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से एलर्जी हो सकती है, ऐसे में केवल वैक्स का ही इस्तेमाल करें।

वैक्सिंग करने का सही तरीका (Benefits of Waxing and the Right Way)

अगर आप घर ही वैक्सिंग कर रही हैं तो ऐसे में सबसे पहले वैक्स किट को अच्छे से तैयार कर लें और ध्यान रहे कि इस दौरान आपकी स्किन पूरी तरह से सूखी हुई होनी चाहिए।

अब वैक्स को हल्का से गर्म करें ज्यादा देर तक गर्म ना करें क्योंकि इससे आपकी स्किन जल सकती है, इसलिए गर्म करते वक्त खासा ध्यान रखें।

Benefits of Waxing and the Right Way

जहां पर आपको वैक्सिंग करनी है वहां पर पहले पाउडर डालें ताकि त्वचा से निकलने वाले आॅयल को ये अच्छी तरह से सोख ले।

अब उस क्षेत्र पर वैक्स को स्पेचुला की मदद से लगाएं, इस दौरान ध्यान रहे कि दिशा बिल्कुल सही हो, अगर आप गलत लगाते हैं तो इससे आपको निकालते वक्त काफी तकलीफ होगी।

इसके बाद आप वैक्स लगाए स्थान पर वैक्स स्ट्रिप लगाएं, इस दौरान अच्छी तरह से उसे चिपकाएं ताकि निकालते वक्त आपके उस क्षेत्र के बाल अच्छे सेबाहर आ जाए।

Benefits of Waxing and the Right Way

अब दूसरे स्थान पर वैक्स करने के लिए दूसरी वैक्स स्ट्रिप का इस्तेमाल करें, वैक्स करने वक्त स्ट्रिप्स को जल्दी-जल्दी लगाएं, ऐसा करने से अधिक दर्द नहीं होगा और सारे बाल जल्दी निकल जाएंगे।

वैक्स करने के बाद उस स्थान पर बर्फ या फिर मॉइश्चराइजर लगाएं, ताकी त्वचा को ठंडक मिले और नमी बनी रहे।

Benefits of Waxing and the Right Way

Also Read : Healthy Eat This Recipe For Protein प्रोटीन के लिए खाएं ये रेसिपी 

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT