इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Bhagwant Mann Ordered DCs Of All Districts : पंजाब के विभिन्न जिलों में तैनात डीसी को अब अपने एसी कमरों से बाहर निकलकर लोगों की समस्याएं सुलाझने के लिए जाना होगा। सीएम भगवंत मान ने पंजाब भवन में सूबे के विभिन्न जिलों के डीसी के साथ हुई एक मीटिंग के दौरान खास कर गांवों में जाकर सार्वजनिक बैठकें करने के आदेश दिए है।
सीएम ने कहा कि इससे लोगों की तसल्ली के मुताबिक उनकी समस्याओं को मौके पर ही सुलझाना यकीनी बनाया जा सकेगा। मान ने उनको विशेष तौर पर गांव या कस्बे में जाकर अधिकारियों की टीम के साथ विशेष कैंप लगाने के लिए कहा जिससे आम लोगों के बकाए मसले या पेश समस्याओं का मौके पर ही हल किया जा सके।
मान ने कहा कि अधिकारी सरकार का असली चेहरा हो। उन्होंने डिप्टी कमीशनरों को सांझ केंद्रों की अचानक जांच करने के लिए कहा क्योंकि इन केन्द्रों को प्रमुख तौर पर लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया था। बेहतर काम करने वाले डिवीजनल कमीशनरों, डिप्टी कमीशनरों, जिला पुलिस मुखियों, एसडीएम और अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों के लिए अवार्ड के साथ सम्मानित करने का ऐलान किया।
सभी जिलों में नशा छुडाओ और पुनर्वास केंद्र एक महीने में शुरू और अपग्रेड करने का लक्ष्य दिया। मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमीशनरों को अपनी ड्यूटी बिना किसी राजनैतिक दबाव के पूरी काबिलीयत के साथ निभाने की छूट देने का भरोसा दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि लोगों के नुमायंदों और आम आदमी को उनको बनता सम्मान दिया जाना चाहिए।
मान ने डीजीपी को पडोसी राज्यों से पंजाब में गेहूं की गैर-कानूनी ढुलाई को रोकने के लिए 24 घंटे चौकसी को और तेज करने के लिए कहा क्योंकि कई बेईमान व्यापारी गेहूं को राज्य की मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए चोरी-छिपे लाते हैं। मान ने डी.जी.पी को कहा कि वह सीजन के अंत तक इन नाकों पर 24 घंटे वीडिओग्राफी टीमें तैनात करें।
डीजीपी वीके भावरा ने बताया कि राज्य पुलिस की तरफ से लगाए गए 132 नाकों में से 86 अंतरराज्यीय नाके हैं जबकि 46 राज्य के अंदर लगाए हुए हैं जिन पर कुल 1150 पुलिस मुलाजिम तैनात हैं। इन निगरानी कामों की समूची निगरानी एडीजीपी स्तर के अधिकारी एमएफ फारूकी की तरफ से जा रही है और सभी जिलों में एसपी और डीएसपी रैंक के सीनियर पुलिस अधिकारियों को इस कार्य में लगाया गया है। Bhagwant Mann Ordered DCs Of All Districts
मान ने वित्त कमिशनर कृषि डीके तिवारी को निर्देश दिए कि वह सभी डिप्टी कमीशनरों को पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, लुधियाना के साथ मिल कर अपने जिलों में मुहिम चलाने के लिए कहें जिससे किसानों को धान की बीजाई की रिवायती प्रणाली की बजाय बडे स्तर पर धान की सीधी बीजाई (डी.एस.आर.) की प्रौद्यौगिकी की तरफ जाने के लिए जागरूक किया जा सके सचिव खाद्य एवं सिविल सप्लाई गुरकिरत किरपाल सिंह ने बताया कि कृषि विभाग के अनुमान अनुसार 135 लाख मीट्रिक टन गेहूं के लिए पहले ही प्रबंध किये जा चुके हैं।
कैबिनेट मंत्री लालचंद ने कहा कि मंडियों मे गेंहू की आवक शुरू हो चुकी है और किसानों को 24 घंटे में भुगतान को यकीनी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर मंडियों में गेंहू की खरीद को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही सामने आने पर अधिकारी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। Bhagwant Mann Ordered DCs Of All Districts
Read More : Road Show Of AAP In Himachal : गुजरात के बाद अब आप का देवभूमि हिमाचल में शंखानाद करने की तैयारी
Read Also : Punjab And Haryana On Chandigarh Issue : चंडीगढ़ के मुद्दे को लेकर पंजाब और हरियाणा आमने-सामने
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Water Supply: दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया के स्तर…
Homemade Winter Skin Toners: सर्दियों में त्वचा की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं है।…
Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए पुरानी पिच दी गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…