होम / Live Update / Bhediya First Look अलग अंदाज में नजर आए वरुण धवन

Bhediya First Look अलग अंदाज में नजर आए वरुण धवन

BY: Prachi • LAST UPDATED : November 25, 2021, 12:19 pm IST
ADVERTISEMENT
Bhediya First Look अलग अंदाज में नजर आए वरुण धवन

Varun Dhawan Movie

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bhediya First Look वरुण धवन (Varun Dhawan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) का फर्स्ट लुक पोस्टर (Poster) जारी कर दिया गया है। लंबे समय से फैंस को इसका इंतजार था। बता दें, पोस्टर में वरुण पहले कभी नहीं देखे गए अंदाज में नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है।

फिल्म आज से ठीक एक साल बाद 25 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में वरुण के साथ दिखेंगी कृति सैनन। इस फिल्म के लिए निर्देशक अमर कौशिक ने हॉलीवुड के प्रीमियर इफेक्ट्स स्टूडियो मिस्टर एक्स के साथ हाथ मिलाया है।

मिस्टर एक्स, पुरस्कार विजेता इफेक्ट्स कंपनी, टेक्नीकलर क्रिएटिव स्टूडियो का हिस्सा, आॅस्कर नामांकित “लव एंड मॉन्स्टर्स” के साथ-साथ एमी विजेता “वाइकिंग्स” में अपने शानदार काम के लिए प्रसिद्ध है। मिस्टर एक्स के साथ अपने सहयोग के बारे में बात करते हुए, निर्माता दिनेश विजन कहते हैं कि मि. एक्स उद्योग में अग्रणी रहा है, जिसने हाल के फिल्म इतिहास की कुछ सबसे आकर्षित कर देने वाली दृश्य कृतियों का निर्माण किया है।

(Bhediya First Look) फिल्म 25 नवंबर 2022 को रिलीज होगी

जब से हमने भेड़िया की प्लानिंग की है, हम जानते थे कि हमारी फिल्म को उस एपिक पैमाने को बुनने के लिए मिस्टर एक्स की विशेषज्ञता की जरूरत है। वहीं निर्देशक अमर कौशिक ने कहा कि भेड़िया विस्मयकारी कल्पना से भरी कहानी है। कास्ट और क्रू का हर सदस्य जानता था कि हम कुछ बहुत खास बना रहे हैं। यह सिर्फ वीएफएक्स नहीं है; यह फिल्म हर संभव तरीके से फैंस के लिए ट्रीट है।

भेड़िया में मेकर्स विजुअल इफेक्ट्स के जरिए एक लुभावनी दुनिया बना रहे हैं। इस अनूठी चीज को हासिल करने में समय लगता है, और सूत्रों की माने तो टीम इस जटिल प्रक्रिया में जल्दबाजी नहीं करना चाहती। यह फिल्म धवन की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है, और अब यह 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में उतरेगी।

Read More: एक्टर कुणाल तिवारी की Bhojpuri Film Roti नेशनल अवॉर्ड के लिए भेजी जाएगी

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

PosterVarun Dhawan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT