इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bhojpuri version of Pushpa Srivalli Song: साउथ सिनेमा के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को उनकी फिल्म पुष्पा (Pushpa) के लिए खूब पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स आॅफिस अब तक 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। बता दें कि इस फिल्म के गाने और डॉयलॉग पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड में हैं। हरकोई इन गानों पर रील्स बनाते हुए वीडियो पोस्ट कर रहा है। अब इस फिल्म का ‘श्रीवल्ली’ (Srivalli Song) सॉन्ग और अल्लू अर्जुन के हुक स्टेप्स को फैंस कॉपी कर रहे है। इस गाने की लोकप्रियता देखते हुए दो सिंगर्स ने इसका भोजपुरी वर्जन (Bhojpuri version) जारी कर दिया है।
राहुल और मोहन ने अपने-अपने चैनल ‘श्रीवल्ली’ गाने का भोजपुरी वर्जन शेयर किया है। राहुल ने ‘श्रीवल्ली’ का टाइटल ‘गजब का रूप’ दिया है, जबकि मोहन के बोल हैं ‘तोहर झलक श्रीवल्ली बटियां करे तू हर्फी’। इस गाने को यूट्यूब पर फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। गाना धीरे-धीरे इंटरनेट पर वायरल होना शुरू हो गया है। वहीं बात करें पुष्पा की तो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा’ के ‘श्रीवल्ली’ सॉन्ग को सिड श्रीराम द्वारा गाया गया था। देवी प्रसाद ने इस गाने को कंपोज किया है। इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं। दूसरी ओर हिंदी वर्जन जावेद अली द्वारा लिखा और प्रेजेंट किया गया है।
Read More: Bobby Deol Film love hostel First look फिल्म 25 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज होगी
Read More: Abhishek Bachchan Birthday एक्टर ने बर्थडे के मौके पर शेयर किया स्पेशल गिफ्ट
Connect With Us : Twitter Facebook