इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bigg Boss 15 Ritesh KISS Rakhi Sawant ‘बिग बॉस 15’ में राखी सावंत अपनी एंट्री से धमाल मचाए हुए हैं। शो में उनके कथित पति रितेश के साथ उनका रूठना-मनाना और प्यार जारी है। दोनों को लेकर खूब गॉसिप भी हो रहा है। ऐसी भी चर्चा है कि रितेश, राखी के असली पति नहीं हैं।
उनकी असली बीवी और बच्चे का फोटो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। लोगो का मानना है ये पति राखी का महज शो के लिए हैं।(राखी के पति की वायरल फोटो) इन सबके बीच ‘बिग बॉस’ के शुक्रवार प्रसारित एपिसोड में रितेश ने कैमरे के सामने राखी को लिप लॉक किस किया। राखी इसके बाद हैरान रह जाती हैं और शरमाने लगती हैं।
राखी सावंत और रितेश (Bigg Boss 15 Ritesh KISS Rakhi Sawant)
एपिसोड में सुबह गाना बजता है लेकिन कुछ सदस्य उठते नहीं हैं। उसके बाद राखी झाड़ू लेकर उन्हें उठाती नजर आती हैं। फिर राखी गार्डन एरिया में आती हैं जहां घर के दूसरे सदस्य बैठे होते हैं। वह उनसे कहती हैं, ‘मैं इतना चिल्ला रही हूं, ऐसा लग रहा है किडनी-फिडनी नजर नहीं आ रहा है।’ घरवाले कहते हैं, ;आज का जो एपिसोड आएगा ना पूरा आधा घंटा राखी पे।’ रितेश भी वहां पर बैठे होते हैं, वह राखी के पास जाते हैं, तभी सभी घरवाले चियर करते हैं, ‘किस, किस किस।’ और फिर किस हो ही जाती है।
राखी और रितेश काफी देर तक एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले देखते हैं और फिर किस करते हैं। राखी जब शरमाने लगती हैं तब करण कुंद्रा उनसे कहते हैं, ‘ये शरमा रही है, पूरा हिंदुस्तान नहीं करा पाया इसको ब्लश।’ ऐसी और दिलचस्प खबरे पढ़ने के लिए जुड़े रहे india के साथ
Read More: Band Baaja Baaraat completes 11 years of Release रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म थी यह
Also Read: Chandigarh Kare Aashiqui Movie Review समाज की दकियानूसी सोच से परे हैं फिल्म की लवस्टोरी
Connect With Us : Twitter Facebook