इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Bigg Boss 15 Runner Up Pratik Sehajpal Enjoys A Rickshaw Ride: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 15वां (Bigg Boss 15) सीजन भले ही खत्म हो गया हो लेकिन शो के कंटेस्टेंट अब भी सोशल मीडिया पर छाए हुए है। अभी हाल ही में शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, उमर रियाज, राखी सावंत, राजीव अदतिया, नेहा भसीन और रश्मि देसाई के रीयूनियन ने सुर्खियां बटोरी. सभी ने साथ समय बिताया और पार्टी का लुत्फ उठाया।

वहीं इस बार बिग बॉस 15 के सीजन में सबसे चर्चित नामों में से एक प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) का है। प्रतीक भले ही बिग बॉस 15 की ट्रॉफी नहीं उठा पाए लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। बता दें कि उन्होने बिग बॉस की जर्नी में बड़ा नाम कमा लिया है। वहीं हाल ही में प्रतीक का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो सभी फैंस का ध्यान खीच रहा है।

इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं

दरअसल वायरल वीडियो में प्रतीक को आॅटो में सफर करते देखा जा सकता है। वहीं बता दें कि वायरल वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल विरल भयानी ने कैप्शन के साथ शेयर किया है, घर में हमने जो सख्त-सख्त छवि देखी, उसके विपरीत, वह प्यारा और विनम्र है। आकर्षक।” वीडियो में, एक फैन, जिसने शायद वीडियो फिल्माया है, प्रतीक के साथ बातचीत कर रहा है जो आॅटो चला रहा है। उनके इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं जब पैपराजी ने उनसे पूछा, बिग बॉस से आकर रिक्शा में कैसा लग रहा है?

तब प्रतीक सेहजपाल ने कहा कि वो इसे मिस कर रहे थे। जब फैन ने उनसे कुछ सेकंड के लिए अपना मास्क उतारने के लिए कहा तो प्रतीक ने कहा कि मास्क सेफ्टी के लिए है और इसे पहने रहना है। हालांकि बार बार रिक्वेट करने के बाद उन्होंने कुछ देर के लिए मास्क हटाया। गौरतलब है कि प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 के फर्स्ट रनर अप रहे थे। तेजस्वी प्रकाश ने इस सीजन का खिताब जीता। हालांकि उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर नाराजगी जताई थी क्योंकि उन्हें लगता है प्रतीक जीत के ज्यादा करीब थे। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में भी अच्छा परफॉर्म किया था।

Read More: Gehraiyaan Actor Siddhant Chaturvedi Statement On Intimate Scenes सिद्धांत और दीपिका पादुकोण ने दिए हैं बोल्ड और इंटिमेट सीन

Read More: Bobby Deol Film love hostel First look फिल्म 25 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज होगी

Read More: Abhishek Bachchan Birthday एक्टर ने बर्थडे के मौके पर शेयर किया स्पेशल गिफ्ट

Connect With Us : Twitter Facebook