इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: टीवी का रियल्टी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। वही इस शो में अब तक फिल्म स्टार शमिता शेट्टी एक मजबूत दावेदार के तौर पर उभर रही हैं। इसके साथ ही घर में उनके लिए मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं। हाल ही में अदाकारा को दो करीबी दोस्तों को निमार्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद एक्ट्रेस काफी गुमसुम दिख रही है।
इधर, शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की टेंशन को बढ़ाने के लिए निमार्ताओं ने घर में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की एंट्री करवा दी। वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी को देखते ही एक्ट्रेस की टेंशन सांतवें आसमान पर पहुंच गई और वो बीते दिन के एपिसोड में बेहद भावुक दिखीं। दरअसल, देवोलीना भट्टाचार्जी इस सीजन में ही कुछ दिनों पहले जब एक गेस्ट बनकर आई थी तब उन्होंने शमिता शेट्टी की कमियां गिनाईं थी। जिस पर शमिता शेट्टी बुरी तरह भड़क गई थी।
Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar की जानकारी निर्माताओं ने प्रोमो के जरिए दी है
देवोलीना भट्टाचार्जी के जाने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस को काफी बुरा-भला कहा था। अब घर में आते ही एक बार फिर शमिता शेट्टी और देवोलीना भट्टाचार्जी एक दूसरे के आमने सामने हैं। आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में एक बार फिर देवोलीना भट्टाचार्जी एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को दोगला बताएंगी। जिस पर शमिता शेट्टी के आंसू निकल जाने वाले हैं। आने वाले इस पल की जानकारी निर्माताओं ने प्रोमो के जरिए दी है।
वहीं शो में एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के करीबी करीबी देखे गए हैं। पहले उनके भाई राजीव अदातिया को शो में बुलाया गया। इसके बाद उनके दोस्त नेहा भसीन और लवर राकेश बापट को बुलाया गया। बाद में नेहा भसीन और राकेश बापट घर से बेघर हो गए। साथ ही घर में उनके बनाए मुंहबोले भाई विशाल कोटियान को भी घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऐसे में शमिता शेट्टी का मनोबल काफी गिर गया है। अब घर में नए वीआईपी उनकी मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ाने वाले हैं।
Read More: Shahid Kapoor अली अब्बास जफर की क्राइम थ्रिलर मूवी में आएंगे नजर, फाइनल हुआ टाइटल
Read More: Red Bikini में समुंद्र किनारे चिल करती नजर आई Disha Patani, वायरल हुई फोटो
Read More: Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding डेट आउट, हिंदू रीति रिवाज से होगी शादी!