ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Body Transformation of Jr NTR : कुछ समय में बनायीं ऐसी बॉडी जिसे देखकर आप भी कहेगे, "असली फायर है Jr NTR"

Body Transformation of Jr NTR : कुछ समय में बनायीं ऐसी बॉडी जिसे देखकर आप भी कहेगे, "असली फायर है Jr NTR"

BY: Sachin • LAST UPDATED : April 14, 2022, 2:41 pm IST
ADVERTISEMENT
Body Transformation of Jr NTR : कुछ समय में बनायीं ऐसी बॉडी जिसे देखकर आप भी कहेगे,

Body Transformation of Jr NTR

इंडिया न्यूज़, मुंबई :

Body Transformation of Jr NTR: बॉलीवुड में अब मानो साउथ के एक्टर राज कर रहे है। और बॉलीवुड की फिल्मो को जबरदस्त टक्कर भी दे रहे है। अब साउथ के स्टार्स न सिर्फ साउथ के दर्शको पर अब तो हिंदी फिल्मो के दर्शक भी इन्हे पसंद कर रहे है। साउथ केस्टार्स ने हिंदी दर्शको के दिल में अपनी जगह बना ही ली है।

हाल ही में आयी फिल्म ‘आरआरआर’ जिसमे जूनियर एनटीआर और राम चरण दिखे। दोनों दमदार एक्टिंग का प्रदर्शन करते दिखे। ये फिल्म पूरी दुनिया में हिट हुई और डायरेक्टर एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एनटीआर जूनियर ने कोमाराम भीम का किरदार निभाया है।(Body Transformation of Jr NTR)

एक्टर ने सी फिल्म के लिए जबरदस्त फिजीक बनाया। और इसी से उनके बॉडी ट्रासफोर्मशन को लोगो ने सरहाना की। अपने अभिनय और शानदार एक्शन स्किल्स से उन्होंने दर्शको के दिल में ख़ास जगह बनाई। उनकी फिल्म आरआरआर अभी तक एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।

बचपन में की पहली फिल्म

Body Transformation of Jr NTR

38 वर्षीय एनटीआर जूनियर उर्फ नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म रामायणम में चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी। इस फिल्म में उन्हें बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी दिया गया। बतौर मुख्य अभिनेता उनकी पहली फिल्म 2001 में आई थी, जिसका नाम था निन्नू चूडालानी।

इसके बाद उन्होंने राजामौली के साथ फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर वन (2001)’ में काम किया और यही फिल्म उनकी कामयाबी की पहली सीढ़ी बनी.इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में देते रहे. उनकी चर्चित फिल्मों में आदी (2002), सिम्हाद्री (2003), राखी (2006), यमडोंगा (2007), अधुर्स (2010), बृंदाबनम (2010), टेम्पर (2015), नन्नाकू प्रेमातो (2016), जनता गैराज (2016), जय लव कुश (2017), अरविंद समेता वीर राघव (2018) और अब आरआरआर शामिल हैं

Body Transformation of Jr NTR 

Read More: Lock upp Controversy : मंदाना की ‘अबॉर्शन’ की कहानी सुन भावुक हुई कंगना कही ये बात ,’महिला के लिए

Read More: Doctor Strange 2 Movie Update : ‘इन्फिनिटी वॉर, एंडगेम, नो वे होम कंबाइंड’ के मुकाबले ज्यादा हैरान करने वाली होगी ये फिल्म

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

RRRRRR Box Office Collection

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT