इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bollywood Covid News: बॉलीवुड चार्मिंग एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) कुछ दिनों से मृणाल ठाकुर शाहिद कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘जर्सी’ के चलते चर्चा में हैं। वहीं एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। हालांकि अब ताजा जानकारी के अनुसार मृणाल ठाकुर कोविड पॉजिटिव (Corona Positive) हो गई है।

लेकिन अच्छी बात ये है कि मृणाल को कोविड होने के बावजूद बहुत हल्के लक्षण होने की जानकारी है। बता दें कि मृणाल ने आज दोपहर में ही इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाते हुए अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी अपने फैंस से साझा की। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें कोविड के बहुत हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

(Bollywood Covid News) मृणाल ठाकुर फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आएंगी

मृणाल ने पोस्ट में लिखा है कि मेरी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज मुझे हल्के लक्षण महसूस हुए हैं लेकिन मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं उन सभी नियमों का पालन कर रही हूं जो डॉक्टर और प्रोफेशनल मुझे सलाह दे रहे हैं। उन्होंने इसके साथ ही सभी को इस बीमारी से बचे रहने की सलाह भी दी है। मृणाल ठाकुर ने लोगों से अपील भी की है कि वो खुद का ख्याल रखें और इस बीमारी से बचें रहें।

उन्होंने पोस्ट में ही लिखा कि यदि आप मेरे संपर्क में आए हैं तो आपसे अनुरोध है कि कृपया अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें और सभी लोग सुरक्षित रहे। मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘जर्सी’ इसी पिछले साल की 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते दिल्ली के सिनेमाघरों के बंद होने और अन्य राज्यों में कोविड के सख्ती के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया है।

Read More: New Year 2022 Kangana Ranaut ने नए साल पर लिया भगवान का आशीर्वाद, फोटो शेयर की