होम / ईपीएफ घोटाले में सीबीआई जांच शुरू, कोरोना काल में करोड़ों का खेल

ईपीएफ घोटाले में सीबीआई जांच शुरू, कोरोना काल में करोड़ों का खेल

India News Editor • LAST UPDATED : September 11, 2021, 12:09 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के तीन अधिकारियों के खिलाप भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इन पर पिछले साल मार्ज और जून के बीच 2.71 करोड़ रुपये निकालने का आरोप है। यह वही समय है जब कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन और नौकरी जाने के चलते पेंशन फंड विभाग ने रकम निकालने को लेकर ढील दी थी। ईपीएफओ के सतर्कता विभाग की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था।
इस घोटाले का मास्टरमाइंड कांदिवली क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात एक वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक था। इस मामले में अधिकारी चंदन कुमार सिन्हा को कोयंबटूर व चेन्नई क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात सहायक भविष्य निधि आयुक्त उत्तम टैगारे और विजय जरपे के साथ आरोपित किया गया है। इस घोटाले का पता ईपीएफओ के सतर्कता विभाग को तब चला जब उसे एक गुमनाम व्यक्ति से इस बारे में गुप्त सूचना मिली। इसके बाद विभाग ने एक आंतरिक आॅडिट शुरू किया जिसमें पता चला कि अंदरूनी आदमी की मदद से सिस्टम में हेरफेर करके पेंशन फंड कॉर्प्स से करोड़ों की हेराफेरी की गई है। खुलासा होने के बाद ईपीएफओ ने 24 अगस्त को सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई।
इस रैकेट ने फजीर्वाड़े का जो तरीका इस्तेमाल किया उसे जानकर हैरान रह जाएंगे। इसमें शामिल लोगों ने प्रवासी श्रमिकों और गरीबों से आधार और उनके बैंक अकाउंट लिए गए जिसके लिए उन्हें मामूली कमीशन दिया गया। इन लोगों को महामारी के दौरान बंद की गई कंपनी के कर्मचारी के रूप में दिखाया और फिर फर्जी दावा करके दर्ज राशि को निकाल लिया गया।
आरोपियों को ये बात अच्छे से पता थी कि 5 लाख के ऊपर की निकासी को दोबारा वेरिफाइ करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजा जाएगा इसलिए इन लोगों ने 2 से 3.5 लाख रुपये की रकम के लिए क्लेम किया और नकदी आहरित की।
सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार मुंबई स्थित मेसर्स बी विजय कुमार ज्वैलर्स के पीएफ खातों में लगभग 91 धोखाधड़ी वाले दावों का निपटारा किया गया था। इस फर्म ने सितंबर 2009 में काम करना बंद कर दिया था और ईपीएफ रिकॉर्ड में बंद प्रतिष्ठान के रूप में इसे दर्ज किया गया था।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

अशोक चोपड़ा के निधन को अब तक भूला नहीं पाई हैं Priyanka Chopra, पिता को खोने का दर्द किया बयां -Indianews
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने बदल दिया अपना ही फैसला, 14 वर्षीय बलात्कार पीड़िता से जुड़ा है मामला- Indianews
Google Layoffs 2024: Google ने एक बार फिर छंटनी का एलान, पाइथॉन टीम सबसे ज्यादा प्रभावित-Indianews
Khalistani Terrorist: अमेरिकी मीडिया का बड़ा दावा, गुरपतवंत पन्नून को मारने के लिए RAW अधिकारी ने बनाया था हिट टीम
Rakesh Roshan ने अपने हार्डकोर वर्कआउट का वीडियो किया शेयर, पिता की फिटनेस पर ऋतिक रोशन ने किया रिएक्ट -Indianews
KKR VS DC: अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी टीम पंत, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
KKR VS DC: कोलकाता और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, जानें किस टीम का पलड़ा भारी-Indianews
ADVERTISEMENT