ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Chief Minister Manohar Lal In Rohtak : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव भाली व बनियानी के विकास के लिए की 4 करोड़ देने की घोषणा

Chief Minister Manohar Lal In Rohtak : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव भाली व बनियानी के विकास के लिए की 4 करोड़ देने की घोषणा

BY: Harpreet Singh • LAST UPDATED : April 9, 2022, 7:36 pm IST
ADVERTISEMENT
Chief Minister Manohar Lal In Rohtak : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव भाली व बनियानी के विकास के लिए की 4 करोड़ देने की घोषणा

Chief Minister Manohar Lal In Rohtak

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Chief Minister Manohar Lal In Rohtak : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक के भाली आनंदपुर गांव में 2 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बहुमंजिला भवन का शुभारंभ करने के उपरांत विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1.78 करोड़ रुपये की धन राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भाली व बनियानी गांव में एक-एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों की भी घोषणा की।

भाली आनंदपुर गांव को मानते हैं अपना Chief Minister Manohar Lal In Rohtak

उन्होंने भाली आनंदपुर गांव के साथ अपने पुराने नाते का जिक्र करते हुए कहा कि वे इस गांव को अपना गांव मानते हैं। मुख्यमंत्री भाली आनंदपुर गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन के उद्घाटन के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में 57 वर्ष पूर्व के अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उन्होंने 1965 में लगभग 11 वर्ष की आयु में इस विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश लिया था। वे बनियानी गांव से 41 एकड़ पैदल चलकर शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते थे। इस विद्यालय में आसपास के कई गांवों के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे। Chief Minister Manohar Lal In Rohtak

उन्होंने कहा कि हरियाणा तालाब प्राधिकरण के माध्यम से गांव के प्राचीन तालाब का जीर्णोद्घार करवाया जायेगा तथा गांव में विकास कार्यों में कमी नहीं रहने दी जाएगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने इस विद्यालय के पुराने भवन का अवलोकन किया जहां पर उन्होंने छठी से आगे की शिक्षा ग्रहण की थी। मुख्यमंत्री ने इस विद्यालय में 1965 में छठी कक्षा में प्रवेश लिया था।

गांव का किया जाएगा समग्र विकास Chief Minister Manohar Lal In Rohtak

मनोहर लाल ने इस विद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यों के लिए 60 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इन विकास कार्यों में 27 लाख रुपये की राशि से स्कूल की चार दीवारी तथा 33 लाख रुपये की राशि से स्कूल के मैदान की इन्टरलॉकिंग की जाएगी।

मनोहर लाल ने गांव के पार्क में ओपन जिम के लिए 2 लाख रुपये, भाली से गढ़ टेकना सडक की मरम्मत के लिए 95 लाख रुपये तथा भाली एवं बनियानी गांव में एक-एक करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाने की भी घोषणा की। Chief Minister Manohar Lal In Rohtak

उन्होंने गांव में स्थित केशव भवन के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस भवन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है, जिनमें कम्प्यूटर कक्षाएं आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भाली आनंदपुर के पड़ोसी गांव में भी सामूहिक विकास कार्य करवाए जाएंगे।

इस अवसर पर लोकसभा सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं तथा इन योजनाओं का पात्र लोगों तक पारदर्शी तरीके से लाभ भी दिया जा रहा है। Chief Minister Manohar Lal In Rohtak

Read More : MRSPTU Convocation : पंजाब सरकार रोजगार कोर्स के जरिए युवाओं के विदेशों में पलायन को रोकने के लिए तैयार

Read More : Private School And NCERT Books : एचपीएससी ने स्कूलों को दिलाई एक ओर बड़ी राहत, एनसीईआरटी किताबें न लगाने पर भी स्कूलों पर नहीं होगी कार्रवाई

Read More : Sidhu’s Taunt On The Government : कानून एवं व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से सिद्धू का सरकार पर तंज

Read More : Booster Dose Cost : कोविशील्ड और कोवैक्सीन की बूस्टर डोज के दामों में कटौती, जानिए पहले और वर्तमान कीमत

Read More : world Homeopathy Day Tomorrow : जानिए, क्यों मनाया जाता है ‘होम्योपैथी दिवस’ और क्या है इसका महत्व?

READ ALSO: Booster Dose : जानें, कब और कैसे लगवाएं बूस्टर डोज ?

READ ALSO: Covid 19 New Variant : मुंबई के बाद गुजरात में मिला अब कोरोना का नया XE वैरिएंट

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT