ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Children Begging On The Road Seriously Injured : भीख मांग रहे बच्चे हुए हादसे के शिकार, जिला अस्पताल में भर्ती

Children Begging On The Road Seriously Injured : भीख मांग रहे बच्चे हुए हादसे के शिकार, जिला अस्पताल में भर्ती

BY: Umesh Kumar Sharma • LAST UPDATED : February 17, 2022, 7:10 pm IST
ADVERTISEMENT
Children Begging On The Road Seriously Injured : भीख मांग रहे बच्चे हुए हादसे के शिकार, जिला अस्पताल में भर्ती

Children Begging On The Road Seriously Injured

इंडिया न्यूज, छतरपुर।

Children Begging On The Road Seriously Injured : छतरपुर में सड़क पर भीख मांग रहे दो नाबालिग बच्चे हादसे के शिकार हो गए। ये दोनों बाइक से टकरा गए। जिससे ये लहूलुहान हो गए। इन्हें जिला अस्पताल में लाया गया और प्राथमिक उपचार किया गया।

सड़क पर भीख मांगते हुए घायल

मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर में सड़कों पर दो बच्चे भीख मांग रहे थे। तभी एक बाइक से ये दोनों टकराकर गिर गए। दोनों बच्चों में से एक बच्चे को ज्यादा चोट आई है। उसके हाथ-पैर सहित चेहरे, मुंह, नाक में गंभीर चोटें आई है। डॉक्टरों ने उसका इलाज कर दिया है। उसे अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चों और उसके साथी के अनुसार बाइक चलाने वाले की कोई गलती नहीं है। उसके अनुसार वे दोनों सड़क पर यहां-वहां भागकर गाड़ियों को रोक कर पैसा मांगते हैं। इसी दौरान सड़क पार कर रहे थे तभी वे दोनों एक बाइक से टकरा गए और घायल हो गए। बच्चे ने आगे बताया कि बाइक वाले ने ही हमें जिला अस्पताल लेकर आए और हमारा इलाज करवा रहे हैं।

दोनों बच्चे हैं आदिवासी (Children Begging On The Road Seriously Injured)

बच्चे ने बताया कि उसका नाम लाखा, पिता अंतू, मां का नाम राधिका है और वह आदिवासी है। वह कक्षा 3 में पढ़ता है। वहीं उसके साथ रहे दूसरे बच्चे का नाम रामू है तथा उसके पिता का नाम खुक्का और मां का नाम अमृता है। वे दोनों ही स्कूल में पढ़ते हैं जो कभी कभार ही स्कूल जाते हैं। एक दिन स्कूल जाते हैं और एक दिन शहर में भीख मांगते हैं।

Also Read : PM Rally In Abohar पंजाब को ऐसी सरकार की जरूरत है जो देशभक्ति से प्रेरणा ले: पीएम मोदी

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT