इंडिया न्यूज, मुंबई:

Chitrangada Singh Latest Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) फिल्मों के अलावा भी कई प्रोजेक्ट्स में दिखाई देती हैं। इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। इसी चलते आए दिन अपनी फोटोज साझा करती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ लेटेस्ट (Chitrangada Singh Latest Photo) तस्वीरें इंस्टा से शेयर की हैं। जिनमें वो काफी हॉट लग रही हैं।

इन पोस्ट में एक्ट्रेस पिस्ता कलर का आफ शोल्डर स्किन फिट ड्रेस पहने हुई हैं, जिसमें वो काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा बता दें कि चित्रांगदा ने हाथ में एक गोल्डन कलर का ब्रेसलेट कैरी किया है, जो देखने में काफी मनमोहक लग रहा है। इतना ही नहीं अदाकारा ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए खुले बाल और न्यूड मेकअप रखा है, जो उनके अंदाज को और भी शानदार बना रहे हैं।

आखिर में बता दें कि चित्रांगदा ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अलग-अलग पोज देकर हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं। किसी फोटो में वो परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं तो किसी में अपनी सेक्सी लेग्स। ये फोटोज फैंस के दिल को खूब भा रही हैं।

Read More: Ranbir And Alia Post Wedding Party Photos पार्टी में एक हाथ में वाइन पकड़े और पति रणबीर के गले में हाथ डाले नजर आई ‘मिसेज कपूर’

Read More: KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 3 यश स्टारर फिल्म ने 3 दिन में कमाए करीब 140 करोड़

Read More: R Madhavan Son Vedaant Wins Silver In Danish Open Swimming एक्टर ने ट्वीट कर जताई खुशी

Read More: Easter Sunday 2022 सोहा अली खान ने इनाया को टॉयलेट पेपर में लपेट बनाया ईस्टर अंडा

Read More: Kalpana Iyer Birthday बॉलीवुड अदाकारा ‘गब्बर’ से करती थी प्यार, आज तक हैं कुंवारी!

Read More: Alia And Ranbir Mehendi Ceremony Photos मेंहदी सेरेमनी में फुल मस्ती करते नजर आए आलिया-रणबीर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Chitrangada Singh Latest Hot photo