इंडिया न्यूज, मानसा : SIDHU MOOSEWALA MURDER सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद से पंजाब सरकार को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह बनावाली मूसेवाला के घर पहुंचे थे लेकिन विरोध के बाद उन्हें लौटना पड़ा। उसके बाद सीएम भगवंत मान मूसेवाला के घर पहुंचे और उनके माता-पिता को सांत्वना दी।

इस दौरान सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि मूसेवाला के नाम पर खेल स्टेडियम और कैंसर अस्पताल का निर्माण उनके गांव में करवाया जाएगा। सीएम ने परिवार को सांत्वना दी और कहा कि सिद्धू के कातिलों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सरकार पूरी सख्ती से काम कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी वारदातें दोबारा न हो सकें।

सिद्धू मूसेवाला का नाम अमर रहेगा : सीएम भगवंत मान

सीएम ने सिद्धू के परिवार वालों को ढांढस बंधाया और उनके साथ खड़ रहने का वादा किया। सीएम ने कहा कि जब तक दुनिया रहेगी, सिद्धू मूसेवाला का नाम अमर रहेगा। सिद्धू मूसेवाला के नाम पर कैंसर अस्पताल और खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा। मान ने कहा कि सिद्धू मेरे छोटे भाई जैसा था और दुख की इस घड़ी में मैं परिवार के साथ खड़ा हूं। आने वाले समय में जब भी परिवार को मेरी जरूरत होगी मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

सिद्धू के परिजनों से बात करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीमें काम कर रही हैं। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होेंगे। सीएम भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला के घर 1 घंटा 10 मिनट तक रूके। सीएम के साथ मानसा से आम आदमी पार्टी के युवा नेता गगनदीप सिंह भी मौजूद रहे।

सीएम के पहुंचने से पहले बढ़ाई सुरक्षा

सीएम के मूसेवाला के गांव में पहुंचने से पहले ही सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया था। सीएम से पहले उनकी सिक्योरिटी पहले ही यहां पहुंच गई थी। सिद्धू के घर के मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया। सीएम ने इसके साथ ही एक और फैसला करते हुए जेलों की कमान आईएएसा हरप्रीत सिद्धू को सौंप दी। उन्हें एडीजीपी जेल का अतिरिक्त पदभार दिया गया। इसके साथ ही एसटीएफ की कमान भी उनके पास रहेगी।

ये भी पढ़ें : कौन है लारेंस बिश्नोई, जिसने करवाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला ने पंजाबी गानों से जीता करोड़ों लोगों का दिल, पंजाब विधानसभा चुनाव में आजमाया हाथ

ये भी पढ़ें : करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे सिद्धू मूसेवाला, महंगी गाड़ियों का था शौक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter Facebook