ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Comedian Dave Chappelle पर शो के दौरान हमला, वायरल हुआ वीडियो

Comedian Dave Chappelle पर शो के दौरान हमला, वायरल हुआ वीडियो

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 5, 2022, 2:54 pm IST
ADVERTISEMENT
Comedian Dave Chappelle पर शो के दौरान हमला, वायरल हुआ वीडियो

इंडिया न्यूज, लॉस एंजिल्स:

Comedian Dave Chappelle :आॅस्कर के दौरान क्रिस रॉक और विल स्मिथ के बीच हुए थप्पड़काड़ को अभी लोग भुला भी नहीं पाए थे कि एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है। दरअसल अमेरिकन स्टैंडअप कॉमेडियन डेव चैपल पर शो को दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया। ये हमला लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड बॉल वेन्यू में हुआ। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद हालांकि लॉस एंजिल्स पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू कर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

कॉमेडियन डेव चैपल एक कॉमेडी फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे थे

रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार रात डेव चैपल लॉस एंजेलिस में एक कॉमेडी सेट सुना रहे थे। बता दें कि कॉमेडियन नेटफिक्स एक मजाक कॉमेडी फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे थे। यह कॉमेडी फेस्टिवल शहर के हॉलीवुड बॉल वेन्यू में हो रहा था। तभी एक शख्स ने स्टेज पर आकर उन पर हमला कर दिया और डेव चैपल जमीन पर गिर गए। मामले पर पुलिस का कहना है कि हमला करने वाले शख्स की उम्र करीब 23 साल है उसने कॉमेडियन पर हथियार से निशाना लगाया हुए था। पुलिस को आरोपी के पास से एक हैंडगन मिला है, जिसमें चाकू और ब्लेड लगा था।

चैपल फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है

कॉमेडियन के फैंस के राहत की बात ये है कि चैपल फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है। हमले के बाद उन्हें हामले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। आपको बता दें कि कॉमेडियन हाल ही में ट्रांसफोबिक मजाक के कारण आलोचना का सामना कर रहे थे और उनका विरोध हो रहा था। चैपल को 2019 में अमेरिकी ह्यूमर के लिए मार्क ट्वेन प्राइज से नवाजा जा चुका है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Nushrratt Bharuccha को कंडोम बेचना पड़ा महंगा, यूजर्स ने कहा, B ग्रेड एक्ट्रेस

यह भी पढ़ें : Varun Dhawan ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, फैंस बोले- भाई कॉफी ज्यादा गर्म है या आप’ …

यह भी पढ़ें : Vivek Agnihotri ने Press Clubs द्वारा ‘अलोकतांत्रिक’ प्रतिबंध की आलोचना की, ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया

यह भी पढ़ें : Gangubai Kathiawadi बनी नेटफ्लिक्स पर टॉप नॉन इंग्लिश फिल्म, आलिया ने ऐसे जाहिर की खुशी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT