ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Corona Update: देश में दर्ज किए गए कोरोना के 656 नए मामले, जानें अपडेट्स

Corona Update: देश में दर्ज किए गए कोरोना के 656 नए मामले, जानें अपडेट्स

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : December 24, 2023, 11:54 am IST
ADVERTISEMENT
Corona Update: देश में दर्ज किए गए कोरोना के 656 नए मामले, जानें अपडेट्स

Corona Update

India News, (इंडिया न्यूज), Corona Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में एक दिन यानि 24 दिसंबर तक 656 केस नए केस मिले है। वहीं इससे पहले 23 दिसबंर को करोना के 752 केस मिले थे। जो 21 मई, 2023 के बाद सबसे अधिक थे।

जबकि देश में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामले 4 हजार के पास पहुंच गए है। वहीं, पिछले 24 घंटों में केवल के शख्स की मौत हुई है। वहीं मरने वालों की संख्या 5,33,333 के पास पहुंच गई है।

दक्षिण भारत में दी दशतक

मालूम हो कि  कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ रहा है। देशभर में इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है दक्षिण भारत में कोरोना ने इस बार भी दशतक दी, जिसके बाद धीरे-धीरे पूरे देश में इसके मामले आने शुरु हो गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को ताजा अपडेट्स के अनुसार पिछले 24  घंटों में 656 कोविड​​​​-19 के नए मामले दर्ज किए गए।

इन राज्यों को कोरोना ने लिए अपनी चपेट में

अन्य राज्यों में जैसे केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में कोविड के नए सब-वैरिएंट के मामले तेजी से आ रहे हैं।  गोवा में समाचार एजेंसी को एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कोरोना के सैंपलों में सब-वैरिएंट जेएन.1 पाया गया है। लेकिन ये पुराने मामले हैं और अब सक्रिय नहीं हैं। जान लें कि 8 दिसंबर को ऐसा पहला मामला केरल में पाया गया , जिसके बाद केंद्र ने राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Also Read:-

Tags:

coronavirusCovid 19covid cases in indiaCovid New Variantकोरोनावायरसकोविड

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT