इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Dangerous Airports in The World : अगर आपको छुट्टियों में कहीं घूमने जाना है और साथ ही सफर को एडवेंचर्स भी बनाना है तो ये आर्टिकल आपके लिए है। अक्सर लोग आरामदायक सफर के लिए विमानों में सफर करते है, पर कैसा हो जब विमान टेक-आॅफ या लैंड करते समय आपकी सांसे अटक जाएं। दुनिया में मौजूद कुछ एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड करवाने के लिए पायलट्स को खास ट्रेनिंग दी जाती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ एयरपोर्ट के बारे में।
लेह एयरपोर्ट
भारत के लेह में दुनिया का 23वां सबसे ऊंचा एयरपोर्ट बना है, यह एयरपोर्ट समुद्र तल से करीब 10,682 फीट ऊंचाई पर स्थित है। यह एयरपोर्ट छोटे रनवे के साथ चारों ओर पहाड़ों से घिरा है। दोपहर के समय यहां बहुत तेज हवाएं चलती है, इसी वजह से इस एयरपोर्ट पर प्लेन सिर्फ सुबह ही लैंड कर हो सकते हैं। (Dangerous Airports in The World)
कोलोरेडो एयरपोर्ट
अमेरिका के कोलोरेडो में स्थित यह एयरपोर्ट 2,767 मीटर की ऊंचाई पर बना है और दोनों तरफ से गहरी खाई से घिरा है। काफी ऊंचाई पर बने होने के कारण रात में विजिबिलिटी कम होने की वजह से यहां हर विमान को उतरने की इजाजत नहीं है। (Dangerous Airports in The World)
इरास्किन एयरपोर्ट
कैरेबियाई द्वीप साबा में स्थित इरास्किन एयरपोर्ट का रनवे दुनिया के सबसे छोटे रनवे में से एक है, जिसकी लंबाई सिर्फ 396 मीटर है। यह एयरपोर्ट तीन तरफ से समुद्र से घिरा और एक तरफ पर्वतीय चट्टान से घिरा हुआ है। इस एयरपोर्ट पर सिर्फ छोटे विमान ही उतर सकते हैं। (Dangerous Airports in The World)
तेनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट
नेपाल के लुकला शहर में स्थित तेनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट पहाड़ और खाई के बीच बना है। इस एयरपोर्ट का रनवे सिर्फ 460 मीटर लंबा है। इस एयरपोर्ट का रनवे एक तरफ ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से और दूसरी तरफ 600 मीटर गहरी खाई से घिरा है। छोटा रनवे होने के कारण इस एयरपोर्ट पर छोटे विमान और हेलीकॉप्टर को उतारने की इजाजत है।
बारा एयरपोर्ट
स्कॉटलैंड में समुद्र के किनारे स्थित बारा एयरपोर्ट एक मात्र एयरपोर्ट है जो पानी में डूब जाता है। समुद्र में ज्वार-भाटा आने की वजह से ऐसा होता है। इस एयरपोर्ट पर समुद्री तूफानों के हिसाब से ही लैंड या टेक-आॅफ कराए जाते हैं।
पारो एयरपोर्ट
भूटान में स्थित पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट समुद्र तल से करीब 7,364 फीट ऊंचाई पर बना हुआ है। इस एयरपोर्ट का रनवे पहाड़ों और घरों से घिरा हुआ है और यहाँ अच्छी विजिबल कंडीशन में ही विमान लैंड करवाने की इजाजत है। इस एयरपोर्ट पर अभी तक कुछ ही पायलट को जाने की मंजूरी है। (Dangerous Airports in The World)
माले एयरपोर्ट
मालदीव का माले इंटरनेशनल एयरपोर्ट समुद्र से महज दो मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह दुनिया का इकलौता ऐसा एयरपोर्ट है जिसका रनवे अलकतरा से बना हुआ है, इसी वजह से यह दुनिया का सबसे अनोखा एयरपोर्ट है। यहाँ पायलट की जरा सी भी चूक से विमान सीधे समुद्र में गिर सकता है।
Dangerous Airports in The World
Also Read : Best Place to Visit in December दिसंबर में घूमने की कर रहे प्लानिंग, तो पिथौरागढ़ जरूर जाएं
Also Read : Best Tourist Places घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन जगहों पर जरूर जाएं
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube