इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बी टाउन की गार्जियस अदाकारा दीपिका पादुकोण अब ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। बता दें कि एक्ट्रेस कॉन्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में बतौर ज्यूरी शिरकत करती नजर आएंगी। वहीं कॉन्स फिल्म फेस्टिवल से पहले दीपिका पादुकोण मशहूर ब्रांड लूई वीटॉन का ब्रांड अंबेसडर बनी हैं। इंटरनेशल ब्रांड लूई वीटॉन के इवेंट में शामिल होने के लिए अदाकारा कैलिफॉर्निया पहुंची। यहां उन्होंने इस ब्रांड के बूट पहनकर जब रैंप वॉक किया तो लोगों उनकी ब्यूटी और स्टाइल के दीवाने हो गए।

लूई वीटॉन इवेंट में दिखा दीपिका पादुकोण का अलग स्टाइल

लूई वीटॉन इवेंट में ब्लू-येलो लॉन्ग टी-शर्ट के साथ ब्लैक ओवरसाइज जैकेट पहना है। इसके साथ ही उन्होंने ब्राउन कलर का लॉन्ग बूट कैरी करते हुए लुक को कंप्लीट किया है। दीपिका ने अपने बालों को मेसी लुक देते हुए बन बनाया है। हाथ में वो इसी ब्रांड का पर्स लिए हुए हैं। वहीं इस इवेंट मे दीपिका पादुकोण की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

रणवीर सिंह ने इस तरह किया रिप्लाई

दीपिका पादुकोण की इंटनेशनल लुक को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। वहीं रणवीर सिंह भी अपनी पत्नी के इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं। उन्होंने दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर पर डीपी लिखते हुए हार्ट का इमोजी शेयर किया।

जल्द की कान्स में दिखेगा दीपिका पादुकोण का जलवा

जल्द की कान्स में दिखेगा दीपिका पादुकोण का जलवा

दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में शामिल होने के लिए जल्द ही फ्रांस रवाना होंगी। इस समारोह में बतौर जूरी वो नजर आएंगी। उन्हें ये खास सम्मान उनके फिल्मों में दिए गए योगदान को देखते हुए मिला है। कान्स में वो अपने सफर की शुरूआत 2010 में की थी। इसके बाद दीपिका कई बार रेड कारपेट पर अपने हुस्न से बिजलियां गिरा चुकी हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : सरकारु वारी पाटा की सक्सेस पर महेश बाबू की पत्नी ने दी शानदार पार्टी, सामने आईं फोटोज