इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Tv Actress Puja Banerjee Trolled: टीवी पर पौराणिक कथाओं पर बेस्ड सीरियल भी दर्शकों की पहली पंसद रहे हैं। वहीं देवों के देव महादेव (Devon Ke Dev Mahadev) शो के हर किरदार को दर्शक आज भी काफी पसंद करते हैं। फिर चाहे वो मोहित रैना या फिर पार्वती के रोल से दर्शकों का दिल जीतने वाली पूजा बनर्जी (Puja Banerjee)। दरअसल इस शो में पार्वती का रोल निभाकर पूजा को काफी फेम मिला।
बता दें कि पूजा बनर्जी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। वह हमेशा अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसी बीच पूजा की लेटेस्ट बोल्ड तस्वीरों ने फैंस को हैरान किया हैं। इन तस्वीरों के चलते पूजा को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। यहां देखें तस्वीर… ‘देवों के देव महादेव’ की ‘पार्वती’ को जालिदार कपड़ों में देख भड़के लोग, कहा, ‘कपड़े पूरे पहना करो, नहीं तो…’
दरअसल इस पोस्ट में पूजा ने फ्लोरेंस ग्रीन कलर की जालीदार बिकनी (meshy bikini) पहनी हुई है, और इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश चश्मा लगाया हुआ है। पूजा ने इस पोस्ट में अपनी दो फोटो शेयर की है, पहली फोटो में उन्होंने खड़े होकर पोज दिया है, तो दूसरी में वह पूल के पास लेटे नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसके बाद उनके ट्रोल किया जाने लगा।
एक यूजर ने कमेंट कर के लिखा, ‘तुम्हे पार्वती मां का रोल किसने दिया था, पहले उसे ढूंढ के मारना चाहिए, अगर उसे पता था तुम ऐसी हो तो…शर्म तो है नहीं तुम लोगों को…।’ तो एक ने कमेंट किया, ‘आप बहुत सुंदर है इसमें कोई दो राय नही है। आप स्वतंत्र है कोई भी वस्त्र पहनने के लिए लेकिन जिस आध्यात्मिक किरदार को आपने निभाया है दर्शक आपको उसी धार्मिक दृष्टिकोण से देखते है।
ऐसे में आपका दायित्व और भी ज्यादा हो जाता है कि इस प्रकार की फोटो उस सोशल मीडिया पर ना डाले जो आपके दर्शकों से जुड़ा हो। जिस प्रकार श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल जी और सीता जी का किरदार निभाने वाली अदाकारा दीपिका चिखालिया जी हमेशा सादे वस्त्रों में दर्शकों से मिलते है।’ वहीं कमेंट सेक्शन को देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है कि लोग पूजा बनर्जी से बहुत नाराज हो गए हैं। पूजा स्क्रीन पर भले ही बेहद सिंपल दिखती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी बोल्ड हैं।
Read More: Shark Tank India Judges Fees Per Episode जानिए कितनी फीस लेते हैं शो के जजेज
Read More: Happy Birthday Varun Sharma डेब्यू फिल्म ‘फुकरे’ के चूचा ने जीत लिया था दर्शकों का दिल
Read More: Riteish Deshmukh And Genelia Dsouza Film Mister Mummy फिल्म में प्रेग्नेंट पिता बनेंगे एक्टर
Read More: MS Dhoni New Web Series Atharva The Origin इस बार युद्ध के मैदान में जलवा दिखाएंगे एमएस धोनी
Read More: Ekta Kapoor New Reality Show Lock Upp इस शो में नजर आएंगे सुष्मिता सेन के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: राजधानी में बदल रहे मौसम के बीच पारे में…
धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में भी भारत को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। उनकी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: नालंदा के अमरपुरी गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र का मिड-डे…
BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भारतीय तेज…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई…