इंडिया न्यूज, चेन्नई:
Dhanush And Aishwaryaa Separation: हाल ही में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) और उनकी पत्नी ऐश्वर्या (Aishwaryaa Rajinikanth) रजनीकांत ने अपनी 18 साल की शादी को तोड़ने का फैसला लिया, जिसकी घोषणा दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए की है। धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के अलग होने की खबर सामने आने के बाद से दोनों को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
वहीं दोनों के अलग होने की वजह कोई धनुष के अफेयर को बता रहा है, तो कोई ऐश्वर्या के साथ हो रहे लगातार धनुष के झगड़ों को वजह बताया जा रहा है। हालांकि, दोनों के अलग होने की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन इसी बीच धनुष के पिता और फिल्म निर्माता कस्तूरी राजा (Dhanush Father Kasthuri Raja) ने धनुष और ऐश्वर्या को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल धनुष के पिता (Filmmaker kasthuri Raja refute the Divorce News) ने दोनों के अलग होने की वजह को पारिवारिक झगड़ा करार दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने उन अफवाहों को भी सिरे से खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि धनुष और ऐश्वर्या तलाक लेने जा रहे हैं। एक रिपोर्ट में धनुष और ऐश्वर्या के अलग होने को लेकर कस्तूरी राजा के रिएक्शन की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कस्तूरी राजा ने कहा कि धनुष और ऐश्वर्या के अलग होने की वजह सिर्फ असहमति है।
यह एक पारिवारिक झगड़ा है जो आमतौर पर एक विवाहित जोड़े के बीच होता है। जाहिर है, यह तलाक नहीं है। फिलहाल, धनुष और ऐश्वर्या दोनों ही चेन्नई में नहीं हैं। दोनों हैदराबाद में हैं। मैंने दोनों से फोन पर बात की है और उन्हें कुछ सलाह भी दी हैं। आपको बता दें कि धनुष ने मेगास्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से साल 2004 में शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं- यत्र और लिंगा। धनुष, ऐश्वर्या से दो साल छोटे हैं। धनुष और ऐश्वर्या ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर अलग होने का एक संयुक्त बयान साझा किया था।
Read More: Dhanush And Aishwaryaa Rajinikanth Announce Separation 18 साल बाद अलग हुए धनुष और ऐश्वर्या
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly Bridge Accident: अधूरे पुल से कार गिरने के मामले में पहली…
India News (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand became DGP: उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को…
Sambhal Violence: संभल में हुई इस हिंसा में तीन मुस्लिमों की मौत हो गई है।…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल…
India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व…