इंडिया न्यूज, मुम्बई:
Dhindora Title Track Released हाल ही में रिलीज हुई भुवन बाम की वेब सीरीज ढिंढोरा जो यूटयूब पर काफी चर्चा में है। इसमे भुवन बाम ने कुल मिला कर 16 रोल निभाये हैं यह वेब सिरिज भुवन बाम ने लिखी हैं और अपने यूटयूब चेनेल से ही लोगो तक पहुंचाया हैं। शीर्षक ढिंडोरा जिसका अर्थ है ड्रम बजाना, एक ऐसे परिवार के बारे में है जो अचानक अमीर हो जाता है और अब वे लोकप्रिय हैं । अब दुनिया उनके करीब रहना चाहती है।
भुवन ने वर्षों से ऐसी सामग्री बनाने में कामयाबी हासिल की है जो जनता खुद से जोड कर देख सकती है। उस आदमी ने हाथ में फोन के कैमरा के साथ 4 पात्रों को निभाना शुरू किया और इन पात्रों में जान फूंक दी, जो उसके बदले हुए अहंकार के रूप थे। ढिंडोरा के साथ वह एक कदम आगे बढ़ता है क्योंकि वह अपने सभी 10 या अधिक पात्रों को लेता है और कुछ और अभिनेताओं को जोड़ता है और एक पूर्ण संसार बनाता है। (Dhindora Title Track Released)
और अब जब ढिंढोरा के सभी एपिसोड्स रिलीज़ हो चुके है। जिन्हे न सिर्फ भुवन के फैंस ने अपितु कई बड़े दिग्गज एक्टर्स ने भी प्यार दिया है। इस वेब सीरीज के कुल 8 एपिसोड आ चुके है। और अब लास्ट गुरुवार को उनका ढिंढोरा वेब सीरीज का टाइटल ट्रैक आ गया है।
आज रिलीज़ हुए गाने मे सभी बड़े यू टयूबर्रस नजर आये है। इस गाने की शूटिंग के दौरान कई क्रिएटर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शूट के छोटे वीडियोस शेयर किये थे। जिनमे ये साफ़ देखा जा सकता था की यूट्यूब इंडिया के सभी क्रिएटर्स भुवन को कितना प्यार और सपोर्ट करते है। (Dhindora Title Track Released)
यूट्यूब इंडिया के कई बड़े क्रिएटर्स उनके इस गाने मे दिखे। Carryminati उर्फ़ Ajey Nagar , Flyingbeast उर्फ़ Gaurav Taneja ,Triggered Insan उर्फ़ Nischay Malhan ,Tanmay Bhatt , Ashish Chanchlani ,Zakir Khan ,Harsh Beniwal , Sejal Kumar, MJ5 crew ,Nick ,Sonal Devraj , Round2Hell सभी कलाकार दिख रहे है। (Dhindora Title Track Released)
गाना रिलीज़ होने के कुछ ही समय मे लोगो ने इस गाने को अपना प्यार दिखाया और यूट्यूब पर हो रहे प्रीमियर पर भी कई लोग जुड़े थे। जिससे पता चलता है की भुवन की फैन फ्लोइंग कितनी है। इस गाने को कैलाश खेर ने गाया है। भुवन और स्नेहा खानवल्कर ने ये गाना लिखा है। आईये देखते है केसा है ये गाना
Dhindora Title Track Released
Also Read: Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding Update विक्की कौशल 7 घोड़ियों के विशाल रथ पर बैठ एंट्री करेंगे
Today Rashifal of 11 January 2025: इन 5 राशियों को झेलना पड़ सकता है भारी…
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: रियल एस्टेट की दुनिया में तेजी से उभरते आर्बिट…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…