इंडिया न्यूज, मुंबई:
Easter Sunday 2022: बॉलीवुड हर फेस्टिवल बड़ी धूमधाम से सेलिबे्रट करते हैं। बता दें कि आज 17 अप्रैल को ईस्टर डे (Easter Sunday 2022) है और इस मौके बॉलीवुड अदाकारा सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने बेटी इनाया को अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए टॉयलेट पेपर में ही लपेट दिया। सोहा ने इनाया को टॉयलेट पेपर में लपेटकर ‘ईस्टर अंडा’ (Easter Egg) बनाने की कोशिश की। इस पर लोगों का मिक्स्ड रिऐक्शन आ रहा है।
आपको बता दें कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) की बेटी इनाया नौमी खेमू (Soha Ali Khan Daughter Inaaya Naumi Kemmu) पॉप्युलर स्टार किड्स में से एक हैं। तैमूर और जेह की तरह इनाया की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इस वक्त इनाया की एक तस्वीर चर्चा में है, जिसमें वह सिर से लेकर पैर तक टॉयलेट पेपर में लिपटी नजर आ रही हैं।
यह तस्वीर सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। बता दें कि ईस्टर संडे को संडे ईस्टर भी कहा जाता है। इस दिन लोग चर्च में जाकर यीशु भगवान से प्रार्थना करते हैं। बताया जाता है कि गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु की मृत्य हुई थी, लेकिन ईस्टर संडे के दिन वह फिर से जी उठे थे और इसीलिए तब से ईस्टर संडे मनाया जाता है। वहीं इनाया नौमी खेमू की इस तस्वीर पर फैंस और सिलेब्रिटीज खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने कॉमेंट किया, ‘यह अच्छी बात है कि आप अपने बच्चे को हर त्योहार के बारे में बता रहे हो।’ सोहा ने 2015 में ऐक्टर कुणाल खेमू के साथ शादी की थी। 2017 में उन्होंने इनाया को जन्म दिया।
Read More: Alia And Ranbir Mehendi Ceremony Photos मेंहदी सेरेमनी में फुल मस्ती करते नजर आए आलिया-रणबीर
Puppy Raped Multiple Times Case: जया भट्टाचार्य ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर…
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने मैदान पर विराट कोहली के साथ हुई कहासुनी के बारे में भी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी में सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने लुटेरी…
RJ Simran Died By Suicide: इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स वाली जम्मू-कश्मीर की बेहद…
India News (इंडिया न्यूज),up news: राजधानी लखनऊ में एक युवती ने सीआईएसएफ के एक सिपाही…
Naga Sadhu: इस तरह का खाना खाते है नागा साधु