Ejaz Khan Snapped At Production Office In Bandra

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Ejaz Khan Snapped At Production Office In Bandra एजाज़ खान एक भारतीय टीवी कलाकार और फिल्म अभिनेता हैं। जिन्होंने मुख्य तौर पर टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्म में काम किया है। एजाज़ खान टीवी के बेहद लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 14 के प्रतिभागी रहे है। एजाज खान का जन्म 25 अगस्त 1975 को तेलांगना हैदराबाद में हुआ था।

 

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के सही कोई दिल में है से की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज़ में काम किया जिससे उन्हें घर-घर जाना पहचाने जाने लगे। टेलीविजन शो के अलावा उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में सहायक अभिनेता के किरदार अदा किये हैं। एजाज़ खान को हाल ही में बांद्रा में प्रोडक्शन हाउस के बाहर स्पॉट किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

Ejaz Khan Video

Read More: Sushant Singh Rajput Former Manager Disha Salian के परिवार ने न्याय के लिए लगाई राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से गुहार

Read More: RRR वर्ल्डवाइड 8 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज, फैंस ने बनाए स्टार्स के होर्डिंग्स!

Read More: Oscars 2022 Live Streaming जानें भारत में लाइव स्ट्रीम पर कब, कहां और किस तरह से देख सकते हैं अकादमी अवार्ड्स