ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Sana Khan Pregnant: प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में भी देश विदेश जा कर रही है धर्म का प्रचार, जल्द देगी बच्चे को जन्म

Sana Khan Pregnant: प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में भी देश विदेश जा कर रही है धर्म का प्रचार, जल्द देगी बच्चे को जन्म

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : June 8, 2023, 12:08 pm IST
ADVERTISEMENT
Sana Khan Pregnant: प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में भी देश विदेश जा कर रही है धर्म का प्रचार, जल्द देगी बच्चे को जन्म

India News (इंडिया न्यूज़), Sana Khan Pregnant, दिल्ली: बॉलीवुड की एक्ट्रेस रह चुकी सना खान दल्द ही मां बनने वाली है। बता दें की सना खान ने इस ही साल मार्च महीने में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, और इन दिनों वह अपने प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही है। वही प्रेग्नेंसी के दौरान सना ने कुछ धार्मिक आयोजनों और इवेंट में भाग लेने के लिए यूके का दौरा भी किया था। इसके साथ ही उन्होंने एक शादी को भी अटेंड किया था।

सना ने पति अनस के साथ मास मैरिज इवेंट में की शिरकत

अनस सैय्यद और सना ने एक सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत की, जहां पर कई धर्मों के लोगों ने शादी रचाई। इश दौरान सना ने ग्रीन कलर का अबाया पहना हुआ था। इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए ‘मैं सभी को बधाई देना चाहती हूं। शादी इतनी महंगी हो गई है, निकाह में देरी हो रही है और युवा दूसरे कामों में बिजी हो गए हैं। वे डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं, इसलिए मेरा मानना ​​है कि ‘हलाल रिश्ता’ में जाना बहुत अच्छी बात है। साथ ही ऐसे लोग हैं जो आपका समर्थन करते हैं”

सना ने इसके आगे कहा, “हर कोई शादी करने का सपना देखता है और शादी के बंधन में बंधना जरूरी है। जब ऐसे संगठन ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं जो शादी का खर्च नहीं उठा सकते हैं, तो यह एक खूबसूरत बात है। यहां मिक्स धर्म को ध्यान में रखते हुए, यह और भी खूबसूरत है। मेरा मानना ​​है कि जब आप अच्छा करना चाहते हैं, तो यह धर्म की परवाह किए बिना होना चाहिए। यह सभी के लिए होना चाहिए”

2020 में अनस सैय्यद से रचाई थी शादी

जैसा की सभी को पता है कि 2020 में सना ने अनस सैय्यद से शादी कर ली थी और ग्लैमर इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। वहीं शादी के बाद वह एक खूशहाल जीवन जी रही है। वहीं बता दें की सना ने शेयर किया था “लाइफ बहुत अच्छी है, शादी सबसे खूबसूरत चीज है, ज्यादा सम्मान, सुरक्षा और प्यार है, आप अपने परिवार को बढ़ाना और बढ़ना चाहते हैं, और यह कुछ ऐसा है जो केवल शादी ही कर सकती है”

सना और अनस जल्द बनने वाले है माता पिता

इसके साथ ही बता दें की सना और अनस लोगों के बीच अपने विश्वास के प्रति सच्चे रहने के लिए इंस्पायर करते हुए अलग अलग देशों में जातें है। ऐसे में उनके सभी धार्मिक आयोजन को काफी सफलता मिल चुकी है। इसके साथ ही बता दें की यह कपल हर साल उमराह और हज करने भी जाता हैं और अभी के समय दोनो अपने आने वाले बच्चे का वेलकम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

 

ये भी पढ़े: सुमोना चक्रवर्ती की शादी की अनदेखी तस्वीरें आई सामने, शादी के बाद का भी लुक हुआ रिवील

Tags:

"Sana Khanसना खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT