India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज (16 फरवरी) ‘ग्रामीण भारत बंद’ बुलाया गया है। इसके तहत देश के किसानों और मजदूरों से आज अपना काम-काज पूरी तरह बंद करने की अपील की गई है. आइए जानते हैं कि इस बंद का आह्वान क्यों और किसने किया है और इससे किन चीजों पर असर पड़ेगा।
बंद का समय क्या होगा?
यह बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. इसके बाद शनिवार (17 फरवरी) को सिसौली में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के किसान संगठन प्रतिनिधियों की बैठक होगी. यहां आगे के आंदोलन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
बंद करने की गुंजाइश, कहां?
वैसे तो इस बंद को ग्रामीण भारत बंद का नाम दिया गया है, लेकिन इसका असर शहरी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. दरअसल, किसानों ने यह भी कहा है कि वे अपने बंद के दौरान कई घंटों तक हाईवे और एक्सप्रेसवे बंद रखेंगे. इससे शहरी इलाकों से जुड़ी कई चीजें प्रभावित हो सकती हैं. संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि बंद के दौरान सब्जियों और अन्य फसलों की आपूर्ति और खरीद भी निलंबित रहेगी. बताया जा रहा है कि बंद की अवधि के दौरान शहरों में दुकानें और संस्थान भी बंद रहेंगे.
क्या खुला रहेगा?
बताया गया है कि बंद के दौरान एम्बुलेंस, मृत्यु, विवाह, मेडिकल दुकानें, समाचार पत्र आपूर्ति, बोर्ड परीक्षाएं, हवाई अड्डों की यात्रा जैसी आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी।
ये भी पढ़े-
- PM Surya Ghar Yojana: अब बिजली बिल की नो टेंशन, आ गई सरकार की धमाकेदार स्कीम; ऐसे करें अप्लाई
- Abu Dhabi Temple: अबू धाबी के हिंदू मंदिर पर मौलाना मंजूर जियाई का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात