India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज (16 फरवरी) ‘ग्रामीण भारत बंद’ बुलाया गया है। इसके तहत देश के किसानों और मजदूरों से आज अपना काम-काज पूरी तरह बंद करने की अपील की गई है. आइए जानते हैं कि इस बंद का आह्वान क्यों और किसने किया है और इससे किन चीजों पर असर पड़ेगा।
यह बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. इसके बाद शनिवार (17 फरवरी) को सिसौली में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के किसान संगठन प्रतिनिधियों की बैठक होगी. यहां आगे के आंदोलन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
वैसे तो इस बंद को ग्रामीण भारत बंद का नाम दिया गया है, लेकिन इसका असर शहरी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. दरअसल, किसानों ने यह भी कहा है कि वे अपने बंद के दौरान कई घंटों तक हाईवे और एक्सप्रेसवे बंद रखेंगे. इससे शहरी इलाकों से जुड़ी कई चीजें प्रभावित हो सकती हैं. संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि बंद के दौरान सब्जियों और अन्य फसलों की आपूर्ति और खरीद भी निलंबित रहेगी. बताया जा रहा है कि बंद की अवधि के दौरान शहरों में दुकानें और संस्थान भी बंद रहेंगे.
बताया गया है कि बंद के दौरान एम्बुलेंस, मृत्यु, विवाह, मेडिकल दुकानें, समाचार पत्र आपूर्ति, बोर्ड परीक्षाएं, हवाई अड्डों की यात्रा जैसी आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…