होम / Live Update / जमीन मुआवजे को लेकर किसानों का संघर्ष तेज

जमीन मुआवजे को लेकर किसानों का संघर्ष तेज

मोहाली डीसी कार्यालय के सामने जुटे सैकड़ों किसा, दिया धरना इंडिया न्यूज, मोहाली: नेशनल हाइवे के लिए अधिग्रहण की गई जमीन के लिए मिले मुआवजे के खिलाफ किसानों का संघर्ष जारी है। किसान रोड संघर्ष कमेटी के बेनर तले किसान मुआवजे का विरोध करते हुए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। संघर्ष समिति का […]

BY: India News Editor • LAST UPDATED :
ADVERTISEMENT
जमीन मुआवजे को लेकर किसानों का संघर्ष तेज
मोहाली डीसी कार्यालय के सामने जुटे सैकड़ों किसा, दिया धरना
इंडिया न्यूज, मोहाली:
नेशनल हाइवे के लिए अधिग्रहण की गई जमीन के लिए मिले मुआवजे के खिलाफ किसानों का संघर्ष जारी है। किसान रोड संघर्ष कमेटी के बेनर तले किसान मुआवजे का विरोध करते हुए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। संघर्ष समिति का कहना है कि नेशनल हाईवे के लिए अधिगहित की गई जमीन का उनको मार्केट रेट से काफी कम मुआवजा मिला है। इसी को लेकर उनका संघर्ष जारी है। उधर गुरुवार को सैकड़ों किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर डीसी दफ्तर के सामने धरना दिया। इस दौरान डीसी ने किसान प्रतिनिधियों से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनीं। इसके पश्चात डीसी गिरीश दयालन ने आश्वासन दिया कि समिति की मांगों को पंजाब सरकार तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर कमेटी के जिला को-ओर्डिनेटर गुरदयाल सिंह बुट्टर ने कहा कि प्रशासन ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों की तर्ज पर पक्का धरना लगा दिया जाएगा। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब संघर्ष जारी रहेगा।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT