होम / Live Update / Film Star Bappi Lahiri Passes Away At The Age of 69 फिल्मी सितारे बप्पी लाहरी का 69 साल की उम्र में निधन

Film Star Bappi Lahiri Passes Away At The Age of 69 फिल्मी सितारे बप्पी लाहरी का 69 साल की उम्र में निधन

BY: India News Editor • LAST UPDATED : February 16, 2022, 4:36 pm IST
ADVERTISEMENT
Film Star Bappi Lahiri Passes Away At The Age of 69 फिल्मी सितारे बप्पी लाहरी का 69 साल की उम्र में निधन

Film Star Bappi Lahiri Passes Away At The Age of 69

Film Star Bappi Lahiri Passes Away At The Age of 69

इंडिया न्यूज, मुंबई ।

Film Star Bappi Lahiri Passes Away At The Age of 69 मुंबई में संगीत के सितारे यानी म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का मंगलवार रात 11 बजे 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वे लगभग 5 हजार गानों को कंपोज कर चुके थे। बताया जा रहा है कि उन्हें तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार को ही भर्ती किया गया था।

बप्पी दा पिछले साल कोविड पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। म्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी लहरी को डिस्को किंग के नाम से भी जाना जाता था। उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था। बप्पी लहरी म्यूजिक के साथ-साथ सोना पहनने के अंदाज को लेकर भी जाने जाते थे।

अंतिम संस्कार कल होगा Film Star Bappi Lahiri Passes Away At The Age of 69

बप्पी लहरी के परिवार वालों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। उनके बेटे बप्पा अभी अमेरिका में हैं और वह कल दोपहर तक मुंबई पहुंचेंगे। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अस्पताल की ओर से भेजा गया आफिशियल स्टेटमेंट

बप्पी लहरी के निधन के बाद जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर ने अपने आफिशियल बयान जारी किया है। बप्पी दा ओएसए – आब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया और बार-बार सीने में संक्रमण से पीड़ित थे। उनका इलाज डॉ. दीपक नामजोशी ने किया। इसके साथ वे 29 दिनों तक जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती रहे। इसके बाद उन्हें 15

फरवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया था। हालांकि, घर पर उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई और उन्हें गंभीर हालत में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में वापस लाया गया और लगभग 11.45 बजे उनकी मृत्यु हो गई। वह पिछले एक साल से डरअ से पीड़ित थे।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने बप्पी दा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- बप्पी लहरी जी का संगीत सभी दौर के लिए था, वो हर भावना को खूबसूरती से व्यक्त करता था। हर जनरेशन के लोग उनके काम से जुड़ाव महसूस करते थे। उनका खुशनुमा स्वभाव सभी को याद रहेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।

फिल्म इंडस्ट्री में बनाई अलग पहचान

बप्पी का जन्म 27 नवंबर 1952 को कोलकत्ता में हुआ था। उन्होंने अपने अलग अंदाज की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई थी। बप्पी का इंडस्ट्री में 48 साल का करियर था। उन्होंने अपने करियर में तकरीबन 5,000 गाने कंपोज किए। इसमें उन्होंने हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, आसमी भाषाओं के साथ-साथ बांग्लादेश की फिल्मों और अंग्रेजी गानों को भी कंपोज किया था।

Film Star Bappi Lahiri Passes Away At The Age of 69

READ MORE :Know What The AAP Leader Told Delhi CM Like This आप नेता ने दिल्ली सीएम को ऐसा क्या कह दिया, जानिए

READ ALSO MORE :READ MORE :Know How You Will Save By Registering in CET जाने कैसे होगी सीइटी में पंजीकरण से आपकी बचत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT