होम / Know How You Will Save By Registering in CET जाने कैसे होगी सीइटी में पंजीकरण से आपकी बचत

Know How You Will Save By Registering in CET जाने कैसे होगी सीइटी में पंजीकरण से आपकी बचत

India News Editor • LAST UPDATED : February 16, 2022, 1:05 pm IST

Know How You Will Save By Registering in CET

इंडिया न्यूज ।

Know How You Will Save By Registering in CET प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले आवेदकों के लिए खुशखबरी है,अब आप हरियाणा सीइटी परीक्षा में एक बार ही पंजीकरण करवा कर तीन वर्षाें तक आप अपनी मेहनत,पैसे,समय की बचत कर सकते हो । पहले आवेदकों को अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग परीक्षा देनी होती थी । लेकिन अब इससे छूटकारा मिल गया

है । अब आप सीइटी का पेपर पास करके तीन वर्षाें तक भर्तियों के लिए वैध हो जाओगे । वहीं जल्द ही हरियाणा सरकार सीइटी पर आधारित ग्रुप सी व डी के लगभग 50 हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है । इसलिए जल्द से जल्द सीइटी पंजीकरण करवाएं । पंजीकरण शुल्क श्रेणी अनुसार आनलाइन भुगतान करना है । पंजीकरण प्रक्रिया 12

जनवरी 2021 से शुरु होकर 2022 में सरकार के आगे के आदेशों तक चलेगी । वहीं सीइटी की परीक्षा अप्रैल में लेना निश्चित किया गया है । अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया हेल्प लाइन नंबर व वेबसाइट से संपर्क करें ।

सीइटी हरियाणा पात्रता विवरण Know How You Will Save By Registering in CET

सीइटी हरियाणा 2022: हरियाणा सरकार के द्वारा समय-समय पर ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों का आयोजन करवाया जाता है । लेकिन कभी-कभी भर्ती प्रक्रिया में काफी देरी हो जाती है ।
इसी समस्या को सुलझाने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा सीइटी करवाने का निर्णय लिया गया है ।

सीइटी के द्वारा विभाग में जितनी भी ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियां निकाली जाएगी, उनको भरा जाएगा ।
जिस प्रकार हरियाणा शिक्षक भर्ती में पहले एचटेट उत्तीर्ण करना होता है उसके बाद स्क्रीनिंग टेस्ट के जरिए अध्यापकों की भर्ती होती है इसी प्रकार हरियाणा सीइटी 2022 भी है ।

छात्रों को ग्रुप डी और ग्रुप सी की भर्ती के लिए अलग-अलग परीक्षाएं नहीं देनी होंगी । इस परीक्षा से छात्र का समय ,पैसा और मेहनत सभी की बचत होगी ।
यदि आपने अब तक हरियाणा सीईटी परीक्षा नहीं दी है तो आप जरूर दें इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सीइटी

हरियाणा के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देंगे ।
आइए जानते हैं कि सीइटी हरियाणा 2022 के लिए कैसे करें पंजीकरण ।

सीइटी हरियाणा का मुख्य बिंदु Know How You Will Save By Registering in CET

भर्ती का संगठन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग,एचएसएससी
सीइटी हरियाणा वैध रिक्ति प्रकार ग्रुप-सी, ग्रुप-डी पोस्ट
सीइटी हरियाणा वैध पंजीकरण समय 3 वर्ष
सहायता कॉल के लिए संपर्क करें: 1800 200 0023
नौकरी स्थान हरियाणा

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाईन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि 12 जनवरी, 2021
ऑनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – अगले आदेश तक बढ़ाई गई
अप्रैल 2022 को आयोजित परीक्षा
एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा

शुल्क विवरण

हरियाणा सीइटी में रजिस्टेशन के लिए आवदेक को श्रेणी अनुसार शुल्क का भुगतान करना है ।
जनरल/ओबीसी-500 रूपये
एससी,एसटी,ईडब्ल्यूएस-250 रूपये
ऑनलाईन माध्यम से अप्लाई करना है ।

पदों संबंधित शैक्षिक योग्यता

हरियाणा में पदों के लिए आवेदक को सी ग्रुप के लिए बाहरवीं व स्रातक,ग्रुप डी के लिए 10वीं पास होना जरूरी है ।
पंजीकरण के लिए आयु सीमा
18 से 42 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है ।
हरियाणा रिजर्व कैटगरी में छूट दी जाएगी ।

सीइटी से संबंधित दस्तावेज

सीइटी में पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार को फैमिली आईडी,10,12,यूजी,पीजी की डीएमसी,जाति प्रमाण पत्र,हरियाणा रेजिडेंश,पासपोर्ट फोटो,हस्ताक्षर व इंकम सर्टीफिकेट आदि दस्तावेज जरूरी है ।

सीईटी हरियाणा ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया

आधिकारिक अधिसूचना से पात्रता की जांच करें और योग्य उम्मीदवार सीईटी हरियाणा के लिए आवेदन कर सकते हैं नीचे दिए गए ऑनलाईन आवेदन लिंक पर क्लिक करें
हरियाणा सीईटी (ओटीआर) पंजीकरण एकमुश्त पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जो निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया जा सकता है।

सीईटी हरियाणा ऑनलाईन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
इसके बाद हरियाणा पंजीकरण फॉर्म लॉगिन आईडी और पासवर्ड जनरेट करें ।
आईटी जनरेट के बाद आपके आगे अप्लाई का आप्शन आएगा ।

हरियाणा सीइटी के लिए पंजीकरण में जानकारी आप पूछ रहे हैं, सभी को सावधान रहना है और विशेष रूप से तैयार करना है और उसे दस्तावेज अपलोड करने है ।
उसके बाद ही आपको ऑनलाईन आवेदन करना आवश्यक है होगा ।
इस प्रकार से आप सीईटी हरियाणा ऑनलाईन प्रक्रिया को पूरी करेंगे ।

सीईटी हरियाणा :भर्ती की प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंक (अनारक्षित) और 40% अंक (आरक्षित) प्राप्त करने होंगे। सीईटी परिणाम की मेरिट सूची में उनके नाम वाले उम्मीदवारों को समूह सी और डी पदों के लिए

जारी रिक्तियों को भरने के लिए आयोग द्वारा बुलाया जाएगा। आयोग अपेक्षित पदों के लिए उनके चयन पर उम्मीदवार की सहमति लेगा। उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने का मानदंड नीचे दिए गए कारकों पर आधारित है:
अन्य प्रक्रिया भर्ती विवरण के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना / विज्ञापन पर जाएं।

परीक्षा पेटर्न 2022

विभाग के द्वारा सीईटी परीक्षा के लिए कुछ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न भी निर्धारित किया गया है।
यदि आप सीईटी हरियाणा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना सबसे ज्यादा जरूरी है ।
अक्सर छात्र एग्जाम पैटर्न को बिना समझे परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं और अंत में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।
यदि आप पहले से ही हरियाणा परीक्षा पेटर्न सीईटी को अच्छे से समझ लेंगे तो किसी भी परीक्षा में आप अच्छे अंक ला सकते हैं ।
यदि आप हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो एक बार पैटर्न को अवश्य समझ ले ।

विषय,अंक,प्रश्न

अंग्रेजी, हिंदी, मैथ, कंप्यूटर,रीजनिंग,जनरल अवेयरनेस,साइंस 70 अंक, 70 प्रश्न
हरियाणा की संपूर्ण जीके 30 अंक,30 प्रश्न
कुल100 अंक 100 प्रश्न

हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कैसे करें:

सीईटी हरियाणा एडमिट कार्ड हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग,एचएसएससी सीईटी हरियाणा परीक्षा तिथि से लगभग 10 से 15 दिन पहले सीईटी हरियाणा एडमिट कार्ड 2022 जारी करेगा। लिखित परीक्षा पहले होने वाली थी,जल्द ही आने वाली थी,जिसे अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। कुल लगभग। 47000 सीईटी हरियाणा ग्रुप सी एंड डी पदों को जारी किया गया है।

सीईटी हरियाणा परीक्षा 2022: जो भी छात्र हरियाणा सीईटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं, वह वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकता है ।
सबसे पहले छात्र जब आफिशल वेबसाइट पर जाएंगे,तो होम पेज पर ही एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा ।
जब प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो कुछ जानकारी जैसे की डेट आॅफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर आपसे पूछा जाएगा ।

डेट आफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के पश्चात बटन पर क्लिक कर देना ।
इस प्रकार आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखने लगेगा ।
डाउनलोड विकल्प की सहायता से आप अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसका प्रिंट निकलवा भी सकते हैं ।

Know How You Will Save By Registering in CET

READ MORE :Apply for 487 Various Posts in Assam Police असम पुलिस में 487 विभिन्न पदों के लिए करें आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Parineeti Chopra के पास नहीं थे ट्रेनर अफोर्ड करने के पैसे, को-एक्टर उड़ाते थे मजाक-Indianews
Ghaziabad-Noida: इन क्षेत्रों में पुरुष के मुकाबले महिलाओं के मतदान में हुई गिरावट, यहां देखें आंकड़े-Indianews
Arizona: एरिज़ोना-न्यू मैक्सिको लाइन के पास ट्रेन बेपटरी, आग बुझाने कोशिश जारी- indianews
Viral Video: वरमाला में दुल्हे ने किया कुछ ऐसा काम, जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप; वीडियो वायरल-Indianews
Upgradable ATM: भारत का पहला अपग्रेडेबल एटीएम लॉन्च! जानें उसके लाभ; सुविधाएं- indianews
अपनी सक्सेस पर Taapsee Pannu ने तोड़ी चुप्पी, कड़ी मेहनत को दिया श्रेय -Indianews
Prajwal Revanna Video: देश छोड़कर क्यों भाग गए एचडी देवेगौड़ा के पोते सांसद प्रज्जवल रेवन्ना! यहां जानें पूरा मामला-Indianews
ADVERTISEMENT